कॉलेज यूनीफॉर्म में मछली बेचने का वीडियो सामने आने के बाद हनान चर्चा में आई थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर हनान को सरकार के साथ ही कई लोगों का साथ और आर्थिक मदद मिली थी। त्रिशूर की रहने वाली 21 वर्षीय हनान हामिद ने कहा, मुझे लोगों से जो मिला मैं वही वापस कर रही हूं। क्योंकि जिन लोगों ने मेरी मदद की वो आज बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी मदद के लिए मैं इतना कर सकती हूं।