केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

Kerala journalist Siddiqui Kappan gets conditional bail from Supreme Court
केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
हाथरस कांड केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
हाईलाइट
  • यूपी सरकार ने बेल का किया विरोध

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सशर्त जमानत दे दी है। सुको ने जमानत देते हुए कहा है कि सिद्दीकी अगले 6 हफ्ते तक दिल्ली में ही रहेगा और निकटतम संबंधित पुलिस थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा।  उसके बाद वह केरल जा सकता है।

हालांकि सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कप्पन की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि सिद्दीकी कप्पन के देश विरोधी गतिविधियां चलाने वाले चमपंथी संगठनों के साथ संबंध रहे हैं। इस संबंध में राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में एक हलफनामा भी दिया।  

आपको बता दे उत्तरप्रदेश पुलिस ने गैरकानूनी एक्टिविटी को लेकर कप्पन पर मामला दर्ज किया था।  यूपी पुलिस ने साल 2020 में पत्रकार कप्पन को मथुरा से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वो हाथरस जा रहा था। पत्रकार कप्पन पर हाथरस में हिसा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया था। जिसे आज शीर्ष कोर्ट से लंबे अंतराल के बेल मिल गई, इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामले को गंभीर बताते हुए पत्रकार को जमानत देने से इनकार कर दिया था।

 

Created On :   9 Sept 2022 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story