केरल : गोल्ड स्कैम में विजयन के पूर्व सचिव से एनआईए की चौथी बार पूछताछ

Kerala: NIA quizzes Vijayans former secretary in Gold scam
केरल : गोल्ड स्कैम में विजयन के पूर्व सचिव से एनआईए की चौथी बार पूछताछ
केरल : गोल्ड स्कैम में विजयन के पूर्व सचिव से एनआईए की चौथी बार पूछताछ
हाईलाइट
  • केरल : गोल्ड स्कैम में विजयन के पूर्व सचिव से एनआईए की चौथी बार पूछताछ

कोच्चि, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पूर्व सचिव एम. शिवशंकर और केरल में सोना तस्करी मामले की प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश संग गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के अधिकारियों द्वारा उनके कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।

यह चौथी दफा है, जब शिवशंकर से एनआईए पूछताछ कर रही है, लेकिन स्वप्ना संग उनकी कंपनी में की जा रही यह पूछताछ पहली दफा है।

सोने की तस्करी का मामला पहली बार 5 जुलाई को तब सामने आया जब यहां यूएई वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी पी.एस. सरिथ को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 30 किलो सोना दुबई से केरल लाने में मदद दिलाने के आरोप में पकड़ा था।

मामले में बाद में जाकर स्वप्ना का नाम भी जुड़ा, जो पहले यूएई के वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी थीं और बाद में जाकर वह केरल सरकार की आईटी डिपार्टमेंट से जुड़ी। जांच के दौरान शिवशंकर के साथ उनके संबंध का पता चला और आगे खुलासा हुआ कि वह उनके गुरू थे।

स्वप्ना के साथ उनकी जान-पहचान होने के तथ्य का खुलासा होने के बाद विजयन ने पहले उन्हें अपने सचिव और राज्य के आईटी सचिव के पद से हटाया और बाद में उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   24 Sep 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story