नवजात को बेरहमी से पीटने वाले पिता की केरल पुलिस मांगेगी कस्टडी
कोच्चि, 24 जून (आईएएनएस)। नवजात बेटी को सिर पर मारकर बुरी तरह घायल करने वाले पिता शैजू थॉमस (40 वर्षीय) को पुलिस अपनी हिरासत में देने की अदालत से मांग करेगी। यह घटना पिछले सप्ताह की है।
इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि वर्तमान में आरोपी न्यायिक हिरासत में है। उस पर अपनी 54 दिनों की बेटी को बेरहमी से पीटने का आरोप है।
अंगमाली पुलिस स्टेशन से संबंद्ध अधिकारी ने कहा, हम अब आगे की जांच के लिए उसकी कस्टडी मांगने के लिए याचिका दायर करेंगे।
पिछले गुरुवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में एक बच्ची को भर्ती कराया गया था। 54 दिन की इस बच्ची के सिर में गंभीर चोटें थीं, जो उसके पिता ने उसे पहुंचाई थीं।
कन्नूर का रहने वाला थॉमस अपनी नेपाली पत्नी के साथ अंगमाली पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले इलाके में किराए के घर में रहता था। इस घटना के बाद पत्नी ने कहा है कि बच्ची के ठीक होते ही वह अपने देश वापस जाना चाहती है।
पता चला है कि थॉमस शराबी है और बच्ची के जन्म के बाद से ही उसका पत्नी के साथ विवाद हो रहा था।
बच्ची की सर्जरी की गई है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि अब वो खतरे से बाहर है।
Created On :   24 Jun 2020 5:30 PM IST