आर्यन को जमानत मिलने पर किंग खान ने अपनी कानूनी टीम को दी बधाई

King Khan congratulates his legal team on Aryan getting bail
आर्यन को जमानत मिलने पर किंग खान ने अपनी कानूनी टीम को दी बधाई
मुंबई आर्यन को जमानत मिलने पर किंग खान ने अपनी कानूनी टीम को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान गुरुवार को यहां अपनी पूरी कानूनी टीम का अभिवादन करने के लिए सामने आए, जिसने उनके बेटे आर्यन खान की जमानत सुनिश्चित की, जो पिछले 27 दिनों से अपने घर से दूर है और ड्रग्स मामले में जेल में बंद है। एक कैजुअल सफेद टी-शर्ट और गहरे रंग की पतलून पहने खान ने प्रख्यात वकील सतीश मानशिंदे और उनकी पूरी कानूनी टीम से मुलाकात की, जिन्होंने आर्यन को जमानत दिलवाने के लिए कड़ी मेहनत की। सतीश मानशिंदे और उनकी कानूनी टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई और गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी।

अदालत के फैसले के बाद गुरुवार शाम गॉड इज ग्रेट (ईश्वर महान है) कहने वाले विख्यात वकील मानशिंदे ने असामान्य बैठक की तस्वीर साझा की, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से परहेज किया। यह भी पता नहीं चल पाया है कि किंग खान, जिन्होंने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही चुप्पी साध रखी है, ने उनके साथ चर्चा की या नहीं, लेकिन कानूनी टीम के सभी सदस्य मुस्कुराते हुए नजर आए और वह आर्यन को जमानत मिलने की खुशी के साथ ही जाहिर तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख से मिलने पर भी रोमांचित होंगे।

(आईएएनएस)

Created On :   28 Oct 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story