कोहली ऐसी कई गेंदें खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए

Kohli playing too many deliveries that he should leave: Hussain
कोहली ऐसी कई गेंदें खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए
हुसैन कोहली ऐसी कई गेंदें खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए
हाईलाइट
  • कोहली ऐसी कई गेंदें खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए : हुसैन

डिजिटल डेस्क, लीड्स। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसी कई गेंदें खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए। हुसैन ने साथ ही कहा कि कोहली 2014 दौरे पर की गई गलती को दोहरा रहे हैं जिसे उन्होंने 2018 में सुधारा था।

कोहली ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे की चार पारियों में 17.25 के औसत से 42 रन बनाए हैं। बुधवार को तीसरे टेस्ट में वह सात रन बनाकर आउट हुए।

हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, इंग्लैंड ने ऑफ से गेंद को स्विंग कराई। इन्होंने गेंद को मूव कराने के लिए सही लेंग्थ पकड़ी। कोहली को सस्ते में आउट करना बेहतरीन था।

उन्होंने कहा, कोहली 2018 में कई गेंद को छूते नहीं थे। मैं यह नहीं कह रहा कि वह अभी ऐसा नहीं कर रहे लेकिन उनका दिमाग थोड़ा फंसा हुआ है और वह कई गेंदें ऐसी खेल रहे हैं जिसे उन्हें छोड़ना चाहिए।

आईएएनएस

Created On :   26 Aug 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story