- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kolkata Airport was on emergency after fuel leakage from plane
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर इंडिया फ्लाइट में फ्यूल लीक के बाद स्पाईसजेट विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

हाईलाइट
- 150 यात्रियों से भरी एयर इंडिया की फ्लाइट में फ्यूल लीकेज।
- फ्यूल लीकेज के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर इमजेंसी लागू कर दी गई।
- फ्लाइट में सवार सारे यात्री सुरक्षित हैं।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। एयर इंडिया फ्लाईट में फ्यूल लीक की घटना के बाद हांगकांग से दिल्ली जा रहे स्पाईसजेट के विमान को तकनीकी खराबी के कारण रविवार को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बोईंग 737 मेक्स विमान में कंपनी क्रू के साथ सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।
बीच रास्ते में आई खराबी
हांगकांग से दिल्ली के लिए निकले बोईंग 737 मेक्स विमान में बीच रास्ते में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद विमान को आपातकालीन स्थिती में करीब 10 बजे वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतारा गया।
एयर इंडिया की फ्लाईट में हुआ था फ्यूल लीक
कोलकाता एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब 150 यात्रियों से भरी फ्लाइट में फ्यूल लीकेज की खबर मिली। घटना शनिवार रात की है। फ्यूल लीकेज के चलते एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक फ्यूल लीकेज की ये घटना बैंकॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-335 में हुई। इस फ्लाइट में 150 यात्री सवार थे।
बैंकॉक से रात 9:30 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। करीब एक घंटे के बाद भारत के एयरस्पेस में जैसे ही ये विमान पहुंचा, इसमें तकनीकी खराबी की शिकायत की गई। इसके बाद पायलट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर इमजैंसी लैंडिंग का फैसला किया। हालांकि, इस दौरान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। शनिवार रात 10.30 बजे लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि विमान के भारतीय सीमा में घुसते ही विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता लगा। पायलट के मुताबिक एयर विमान जब हवा में था तभी उसकी दायीं तरफ के विंग से लीकेज शुरू हो गया। फ्लाइट में सवार सारे यात्री सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें- भगोड़ा नीरव मोदी बोला- कुछ भी गलत नहीं किया, वापस नहीं आऊंगा भारत
क्या एयर इंडिया उठा पाएगी कुंभ की की जिम्मेदारी?
गौरतलब है कि विश्व में किसी भी धर्म द्वारा किया गया सबसे बड़ा आयोजन 'कुंभ मेला' 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। जिसके लिए एयर इंडिया ने प्रयागराज से देश के अलग-अलग इलाकों से फ्लाइट्स की घोषणा की है। ये फ्लाइट दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकत्ता से प्रयागराज तक चलाई जाएंगी। एयर इंडिया ने शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि ये फ्लाइट 13 जनवरी से लेकर 30 मार्च तक अस्थाई रूप से चलाई जाएंगी, लेकिन सवाल ये उठता है कि आय दिन की शिकायतों की बीच एयर इंडिया प्रयागराज में फ्लाइट्स कैसे मैनेज करेगा?
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर इंडिया कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे कर्मचारी
दैनिक भास्कर हिंदी: दरवाजा बंद करते समय फ्लाइट से नीचे गिरी एयर होस्टेस, गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्ज में डूबी एयर इंडिया के सरकार ने नहीं चुकाए 1146.68 करोड़ रुपए
दैनिक भास्कर हिंदी: एयर इंडिया : 35000 फीट पर मिली हॉट ब्रेक की वॉर्निंग, पायलट नीचे लेकर आया प्लेन