कोविड-19 : राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा की

Kovid-19: Rajnath Singh reviews security forces preparations
कोविड-19 : राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा की
कोविड-19 : राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा की
हाईलाइट
  • कोविड-19 : राजनाथ सिंह ने सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा की

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संकट से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा की।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में और क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा करने के लिए राजनाथ सिंह ने चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव अजय कुमार और सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या 649 हो गई है और मौत के मामले 13 हैं। वहीं मंत्रालय ने जानकारी दी कि 649 मामलों में से 42 लोग ठीक हो गए हैं।

जनरल रावत ने बुधवार को कहा था कि सशस्त्र बलों को अपने शासनादेश से परे जाकर काम करना होगा और कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में देश की मदद करनी होगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा के बाद बुधवार को रायसीना हिल्स स्थित आइकॉनिक साउथ ब्लॉक में भारतीय सेना का मुख्यालय बंद रहा। यहां गुरुवार को मात्र 20 प्रतिशत कर्मचारी काम कर रहे थे।

Created On :   26 March 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story