- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kumaraswamy said Efforts are being made to destabilise the government
दैनिक भास्कर हिंदी: सिद्धारमैया बोले- फिर बनूंगा कर्नाटक का सीएम, कुमारस्वामी ने दिया ये जवाब

हाईलाइट
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के दावे के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है।
- सिद्धारमैया के इस बयान पर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सीएम बन सकता है।
- उन्होंने कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है।
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के दावे के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है। हालांकि सिद्धारमैया के इस बयान पर कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सीएम बन सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि एचडी कुमारस्वामी ने 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले राज्य में बीजेपी ने सरकार बनाई थी, लेकिन फ्लोर टेस्ट में असफल रहने के कारण बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था।
Anybody can become a CM in this democracy. It is a democratic system: Karnataka CM on Siddaramaiah's statement 'With your blessings, I will once again become the Chief Minister. Opposition joined hands to stop me from becoming the Chief Minister for a second consecutive term.' pic.twitter.com/FjWJRSZOn2
— ANI (@ANI) August 25, 2018
हालांकि बाद में सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आप जो चाहें सोच सकते हैं मैने कहा है कि अगले चुनाव में हमलोग सत्ता में आएंगे।' मीडिया ने आगे सवाल करते हुए कहा कि क्या आप अगले सीएम होंगे? उसके जवाब में सिद्धरमैया ने कहा, 'अगर लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला तो मैंने जो लोगों से वादे किए हैं वो भी पूरा करुंगा।'
"You can think whatever you want but I said we'll come to power in next election", says Siddaramaiah. Reporter asks will you be CM? Siddaramaiah says "If people bless me...in that program they put forward demands. I said we'll fulfill those after coming to power in next election" pic.twitter.com/S0QFMMIY98
— ANI (@ANI) August 25, 2018
क्या कहा कुमारस्वामी ने
कुमारस्वामी ने सिद्धारमैया का नाम लिए बगैर कहा, मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ा है कि राज्य में सितंबर महीने में नई सरकार बनेगी और कोई नया चीफ मिनिस्टर भी बनने को तैयार है। उन्होंने कहा मैं अपनी सीट बचाने की कोशिश नहीं करूंगा बल्कि जनता के लिए अच्छा काम करता रहूंगा जब तक मैं सीएम हूं। मुझे पता है कि क्या चल रहा है। मैं इन सब से परेशान नहीं हूं।
क्या कहा था सिद्धारमैया ने?
हासन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा था कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है और जनता के आशीर्वाद से वह एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान सिद्धारमैया ने विपक्ष पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, दूसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए विपक्ष ने आपस में हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति और धनबल बढ़ा है।
Former Karnataka CM Siddaramaiah said that with the blessings of the people of the state, he would once again take over as the Chief Minister of Karnataka
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/RkxZR73lov pic.twitter.com/2LiAa9kl26
बता दें कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी जेडीएस के बीच सरकार चलाने के बावजूद खींचतान जारी है। समय समय पर ये खींचतान उभरकर सामने आ ही जाती है। इससे पहले कुमारस्वामी तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह सीएम रहकर जहर का घूंट पी रहे हैं। इसके बाद भी सरकार के भविष्य पर सवाल उठ खड़े हुए थे। हालांकि जब बाद में विवाद बढ़ा था तो कुमारास्वामी ने बयान से किनारा करते हुए कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अरुण जेटली बोले- भारत को कुमारस्वामी जैसे बेचारों की कोई जरूरत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: गठबंधन की सरकार पर आंसू बहा रहे कुमारस्वामी, कहा- जहर पी रहा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुमारस्वामी ने निभाया वादा, किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ
दैनिक भास्कर हिंदी: सिद्धारमैया के वायरल वीडियो पर बोले कुमारस्वामीः मुझे खैरात में नहीं मिली कुर्सी
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज पर बोले कुमारस्वामी- राज्य की सेहत मेरी पहली प्राथमिकता