लद्दाख ने पीएम मोदी में जताया अटूट भरोसा : अमित शाह
- लद्दाख ने पीएम मोदी में जताया अटूट भरोसा : अमित शाह
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर(आईएएनएस)। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनावों में भाजपा की भारी जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है। उन्होंने लद्दाख की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के लिए बधाई दी है।
भाजपा ने काउंसिंल की कुल 26 में से 15 सीटें जीती हैं। इस प्रकार एक बार फिर से भाजपा के हाथ लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल की कमान होगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में भारी जीत, स्पष्ट रूप से लद्दाख का भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी में अटूट विश्वास दर्शाता है। मैं विकास और समृद्धि को चुनने के लिए लद्दाख के लोगों को धन्यवाद देता हूं। कार्यकर्ताओं को भी बधाई।
लेह ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के लिए 22 अक्टूबर को कुल 26 सीटों पर चुनाव हुए थे। सोमवार को घोषित हुए नतीजों में भाजपा को 15, कांग्रेस को नौ और निर्दलीयों को दो सीटें मिली हैं।
एनएनएम/एसजीके
Created On :   27 Oct 2020 3:03 AM IST