चीन से तनाव: रविशंकर प्रसाद ने कहा- नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता

Law Minister Ravi Shankar Prasad speaks on tension with China, no eye can show to Narendra Modis India (Lead-1)
चीन से तनाव: रविशंकर प्रसाद ने कहा- नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता
चीन से तनाव: रविशंकर प्रसाद ने कहा- नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा के पास जारी तनाव पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को इस मसले से जुड़े सवाल का एक लाइन में जवाब देते हुए कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चीन से जारी तनाव पर और ज्यादा बोलने से इन्कार करते हुए प्रेस कांफ्रेंस का विषय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से सरकार पर उठाए गए सवालों का सिलसिलेवार रूप से जवाब देने पर केंद्रित रखा।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कि चीन की हरकतों पर भारत सरकार के जवाबी कदम पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बयान से भारत के अटल इरादों के बारे में जता दिया है कि वह चीन के दबाव में आने वाला नहीं है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था चीन के साथ सीमा पर चल रहे घटनाक्रम को लेकर सरकार को पारदर्शी तरीके से पूरे देश को जानकारी देनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा था कि नेपाल में क्या हुआ, कैसे हुआ, लद्दाख में क्या हुआ, सरकार को बताना चाहिए। राहुल गांधी ने बाद में यह कहा कि चीन के मुद्दे पर वह ज्यादा न बोलते हुए मुद्दे को सरकार की दूरदर्शिता पर छोड़ते हैं।

दरअसल, पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास पिछले कुछ दिनों से चीन की तरफ से सैन्य गतिविधियों के बढ़ने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है। भारत के अपनी सीमा के अंदर सड़क निर्माण करने पर चीन विरोध जता रहा है। चीन की हरकतों को लेकर भारत भी अलर्ट मोड में है। दोनों देशों की सेनाओं की हाल में सीमा पर गतिविधियां बढ़ीं हैं। बताया जा रहा है कि 2017 में उपजे डोकलाम विवाद जैसी स्थिति फिर से दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुई है।

 

Created On :   27 May 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story