दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से कम मामले, 4 लोगों की मौत

Less than 1 thousand cases of corona in Delhi, 4 people died
दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से कम मामले, 4 लोगों की मौत
कोविड-19 दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से कम मामले, 4 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना के 1 हजार से कम मामले
  • 4 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 586 नए मामले सामने आए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने साझा की। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.37 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 3,416 हो गई है। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.18 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में 1,092 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,22,414 हो गई है। वर्तमान में कुल 2,361 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। शहर में कोरोना के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 16,154 हो गई है।

इस बीच, कुल 42,797 नए टेस्ट किए गए, जिसमें 39,190 आरटी-पीसीआर और 3,607 रैपिड एंटीजन के टेस्ट शामिल हैं। इसी के साथ बीते 24 घंटे कोरोना टेस्ट की संख्या कुल मिलाकर 3,56,69,739 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 12,833 टीके दिए गए, जिसमें से अबतक 2,277 पहली खुराक और 9,555 दूसरी खुराक दी गई है । इस बीच, 1,001 प्रिकॉशन खुराक भी दी गई। अब कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,05,35,393 हो गई है।

आईएएनएस

Created On :   15 Feb 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story