विपक्ष को सवाल न पूछने देना सरासर अपमान : राहुल

Letting the opposition not ask questions is a complete insult: Rahul
विपक्ष को सवाल न पूछने देना सरासर अपमान : राहुल
विपक्ष को सवाल न पूछने देना सरासर अपमान : राहुल
हाईलाइट
  • विपक्ष को सवाल न पूछने देना सरासर अपमान : राहुल

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा तमिलनाडु के सांसदों को तमिल भाषा का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं देने की आलोचना की और कहा कि यह पूरी तरह से तमिलनाडु के लोगों का अपमान है।

राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, बीते रोज मैंने 50 सबसे बड़े विलफुल डिफॉल्टरों के बारे में एक सवाल पूछा था। तो प्रक्रिया है कि यदि आप कोई प्रश्न पूछते हैं तो आप को एक पूरक प्रश्न करने की अनुमति दी जाती है।

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि वह इस बात को समझ रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नहीं चाहते हैं कि वह (राहुल गांधी) सदन में बोलें।

उन्होंने कहा, मैं एक सांसद हूं और मेरे कुछ अधिकार हैं, जिन्हें वे छीन नहीं सकते। लेकिन आज जब पूरे तमिल लोग तमिल भाषा पर सवाल पूछना चाहते हैं, तो उन्होंने भाषा पर बहस के दौरान सांसदों के अधिकार छीन लिए।

उन्होंने कहा, तमिल भाषा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। तमिल भाषा का इतिहास है और जो तमिल लोगों के डीएनए में है। यह उनकी भाषा, उनके अधिकारों पर हमला है। यह अस्वीकार्य है और पूरी तरह से तमिल लोगों का अपमान है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि लोकसभा सभी के लिए है।

उन्होंने कहा, आज कल चर्चा नहीं हो रही है, किसी को सवाल पूछने की इजाजत नहीं है। यहां वनवे ट्रैफिक है।

Created On :   17 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story