- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- LG order scares Corona patients: Delhi government
दैनिक भास्कर हिंदी: एलजी के आदेश से कोरोना रोगियों में डर : दिल्ली सरकार

हाईलाइट
- एलजी के आदेश से कोरोना रोगियों में डर : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। ऐसे कोरोना रोगी जिन्हें कोई लक्षण अथवा स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है, दिल्ली सरकार उन्हें घर पर ही उपचार देने की पक्षधर है। हालांकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोरोना के सभी रोगियों को कम से कम 5 दिन आइसोलेशन सेंटर में बिताने के आदेश जारी किए हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि उपराज्यपाल का यह आदेश लोगों को डराने वाला है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, अगर लोगों को यह महसूस होगा कि कोरोना होते ही सरकार क्वॉरंटाइन में उठाकर ले जाएगी तो वह डरेंगे। इसके अलावा जिस स्पीड से कोरोना के मामले आ रहे हैं अगर ऐसे ही तीन चार हजार मामले रोज आते रहे तो इतने लोगों के लिए बेड की व्यवस्था, मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा।
सिसोदिया ने कहा, 30 जून तक दिल्ली में एक लाख कोरोना रोगी होंगे। 15 जुलाई तक सवा दो लाख कोरोना रोगी और 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख कोरोना रोगी मिलने का आकलन है। ऐसे में उपराज्यपाल द्वारा जारी किया गया आदेश बदलवाने की जरूरत होगी।
दिल्ली सरकार ने कहा, कोरोना के खिलाफ हमारी सामूहिक लड़ाई में हम पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ हैं, लेकिन इस तरह के मनमाने फैसले से दिल्ली को गंभीर नुकसान होगा। एलजी को इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। इस आदेश के बाद हमें तुरंत क्वारंटाइन सेंटरों में हजारों बेड की आवश्यकता होगी।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा, चिकित्सा संस्थानों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और एमडी छुट्टी पर गए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वापस बुलाएं। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही आवश्यक सेवाओं में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टियां प्रदान की जाए।
दिल्ली सरकार का कहना है कोरोना रोगियों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण सभी अस्पतालों का अपनी पूरी क्षमता में कार्य करना बेहद आवश्यक है। आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना रोगियों के लिए 80 हजार बेड की आवश्यकता होगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: India-China Dispute: विपक्ष के सवाल पर PMO का जवाब, प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से पेशकर बेवजह विवाद
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : भाजपा वर्चुअल रैली को बनाएगी ऐतिहासिक, 10 लाख लोगों को जोड़ने की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: कोई सीमा में नहीं घुसा, पीएम मोदी के इस बयान पर उठे सवाल तो पीएमओ ने पूरा मतलब समझाया
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने चीन को दुष्ट करार दिया, भारत के साथ झड़प में ठहराया दोषी