- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Liquor get cheaper From 10 June in Delhi Kejriwal government removes special corona fee of 70 percent Corona Lockdown Effect
दैनिक भास्कर हिंदी: Delhi Liquor Price: दिल्ली में आज से सस्ती होगी शराब, नहीं लगेगा 70% स्पेशल कोरोना टैक्स, आदेश जारी
हाईलाइट
- दिल्ली में आज से सस्ती हो जाएगी शराब
- केजरीवाल सरकार ने आदेश जारी किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज (10 जून) से शराब सस्ती हो जाएगी। अब लोगों को शराब के लिए 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स भी नहीं देना होगा। वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब पर 5 फीसदी वैट भी बढ़ा दिया है। शराब के दाम पर अब 25 फीसदी वैट लगेगा। इससे पहले 20 फीसदी वैट लागू होता था। सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।
Delhi government's decision to remove 70% corona tax on liquor comes in effect from today. Visuals from Gole Market. "I am happy. The decrease in the price is a bit of relief. 5% tax can be adjusted but 70% tax was very high," says a local. pic.twitter.com/Lx3PJ5L8Gy
— ANI (@ANI) June 10, 2020
कोरोना के बीच आर्थिक संकट की वजह से खोली गईं शराब की दुकानें
बता दें कि लॉकडाउन के कारण सरकार को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ही दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया गया। इसी दौरान सरकार ने 5 मई को शराब के दाम में 70 फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था। जानकारी के मुताबिक, 4 मई से लेकर 6 जून तक दिल्ली में करीब 304 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है। इस पर स्पेशल कोरोना फीस के रूप में सरकार को 210 करोड़ रुपये मिले। दूसरे टैक्स के रूप में करीब 195 करोड़ रुपये मिले।
शराब की नई दरें 10 जून से प्रभावी
अब एक्साइज डिपार्टमेंट ने आदेश जारी कर कहा है कि, शराब पर 70 फीसदी कोरोना फीस को हटा दिया गया है। कोरोना फीस खत्म करने के साथ सरकार ने शराब पर वैट की दर 20 से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दी है। ये नई दरें 10 जून से प्रभावी होंगी। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया, शराब आज के मुकाबले में सस्ती होगी लेकिन कोरोना से पहले के दिनों की तुलना में थोड़ी महंगी होगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब के नशे में रोज मुझे व बेटियों को पीटता था, इसलिए सबने मिलकर उतार दिया मौत के घाट
दैनिक भास्कर हिंदी: मॉल की दुकान को भी मिली शराब होम डिलीवरी की अनुमति
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगल में पकड़ी अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री - 60 लीटर कच्ची शराब 12 सौ लीटर लाहन नष्ट किया
दैनिक भास्कर हिंदी: जंगल में चल रही थी अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने माना छापा
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्य में 10 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं ऑनलाइन शराब की खरीदारी