पटना में तय हुआ लोजपा का भविष्य, पशुपति पारस निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
- अब क्या होगा चिराग पासवान का अगला कदम?
- पटना में लोजपा के नए अध्यक्ष चुने गए पारस
- पशुपति पारस ने जीता चुनाव
डिजिटल डेस्क, पटना। एलजेपी यानि कि लोक जनशक्ति पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. इस सवाल पर पिछले कुछ दिनों से बरकरार धुंध अब छंट चुकी है. पटना में दिन भर चले पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मंथन के बाद अब लोजपा नतीजे पर पहुंच चुकी है. पार्टी ने अब पशुपति पारस को अपना अगला अध्यक्ष चुन लिया है.
चुनाव के बाद चुने गए पारस
इस फैसले पर पहुंचने के लिए लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दिन भर कवायद में जुटी रही. सूरजभान सिंह के निवास पर बैठक हुई. जिसमें चुनाव का पूरा खाका तैयार हुआ. पारस ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. उनके अलावा किसी ने इस पद के लिए दावा नहीं किया. नतीजा ये हुआ कि पारस निर्विरोध रूप से लोजपा के अगले अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. अब पार्टी के बागी नेताओं ने जो लोजपा मानी है उसके अध्यक्ष पारस ही होंगे. पर चिराग पासवान ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. न ही वो पार्टी से अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में ये चुनाव और पारस का अध्यक्ष चुना जाना कितना मायने रखता है ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि कहा जा सकता है कि अब लोजपा में चिराग पासवान के पास विकल्प खत्म हो चुके हैं.
Created On :   17 Jun 2021 12:57 PM GMT