लॉकडाउन : युवक ने हेल्पनलाइन पर मांगे समोसे, सजा मिली

Lockdown: Youth asks for samosa on helpline, punishment
लॉकडाउन : युवक ने हेल्पनलाइन पर मांगे समोसे, सजा मिली
लॉकडाउन : युवक ने हेल्पनलाइन पर मांगे समोसे, सजा मिली
हाईलाइट
  • लॉकडाउन : युवक ने हेल्पनलाइन पर मांगे समोसे
  • सजा मिली

रामपुर (उप्र), 30 मार्च (आईएएनएस)। सुनने में यह विचित्र लगे लेकिन रामपुर में एक युवक ने जिला कलेक्टर के नियंत्रण कक्ष में फोन कर समोसे और चटनी की मांग की।

नियंत्रण कक्ष द्वारा फोन काट दिए जाने के बावजूद वह फोन करता रहा और चार समोसे मांगता रहा। उसका कहना था कि वह नाश्ता करने के लिए तरस रहा था।

अंत में, जिला मजिस्ट्रेट आंजनेय कुमार ने अधिकारियों से उसे चार समोसे भेजने के लिए कहा।

लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों को इस तरह परेशान करने की सजा के रूप में जिला मजिस्ट्रेट ने युवक को समोसे के साथ नाले की सफाई करने का आदेश भी भेजा।

जिला मजिस्ट्रेट ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर नाले की सफाई कर रहे युवक की तस्वीरें भी साझा कीं। हालांकि उन्होंने युवक का नाम नहीं बताया।

Created On :   30 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story