- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Lok Sabha Elections Smriti Irani mocked Rahul Gandhi on twitter Randeep Surjewala attacked on Irani
दैनिक भास्कर हिंदी: स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज- 'अमेठी ने भगाया, जनता ने ठुकराया', कांग्रेस ने किया पलटवार
हाईलाइट
- केरल से राहुल के चुनाव लड़ने की खबर पर स्मृति ईरानी का तंज।
- अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया।
- सुरजेवाला ने ईरानी को हार की याद दिलाते हुए किया पलटवार।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। इस खबर को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। ईरानी ने कहा, अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया। स्मृति ईरानी के तंज पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पलटवार किया है।
स्मृति ईरानी का ट्वीट- भाग राहुल भाग
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने #BhaagRahulBhaag के साथ ट्वीट कर कहा, अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया। सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है।
अमेठी ने भगाया,
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2019
जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया,
क्योंकि जनता ने ठुकराया। #BhaagRahulBhaag
सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है pic.twitter.com/oVEox3YyHh
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है। सुरजेवाला ने भी #BhaagSmritiBhaag के साथ स्मृति ईरानी को हार की याद दिलाते हुए कहा, चांदनी चौक ने हराया, अमेठी ने हरा कर भगाया, जिसे बार बार जनता ने ठुकराया, हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया, अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का माहौल बनाया।
चाँदनी चौक ने हराया,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2019
अमेठी ने हरा कर भगाया,
जिसे बार बार जनता ने ठुकराया,
हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया,
अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का मौहाल बनाया।#BhaagSmritiBhaag https://t.co/ek5O5Xr2Rj
दरअसल, कांग्रेस की केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु इकाइयों ने कहा है कि राहुल गांधी दक्षिण भारत से चुनाव लड़ें। जिसके बाद अमेठी कांग्रेस ने मांग का स्वागत किया है। इन प्रस्तावों पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हम धन्यवाद करते हैं उनके स्नेह, आशीर्वाद और प्यार के लिए कि उन्होंने राहुल गांधी को उनके यहां से चुनाव लड़ने को कहा, लेकिन इस पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।
Southern state PCC’s, lakhs of Congress workers & people of Karnataka, Tamilnadu & Kerala have urged Sh Rahul Gandhi to contest Loksabha from these states.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2019
INC is indebted for the affection & blessings. Their sentiments are deeply valued & respected. Party will take a decision.
हालांकि सुरजेवाला ने ये भी कहा है कि, उनके इस आग्रह पर जरुर विचार किया जाएगा और जल्द निर्णय भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने एक से अधिक बार कहा है, अमेठी उनकी कर्मभूमि है और रहेगी। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अलावा केरल में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl