MP: 8 करोड़ में कूनो नदी पर बना पुल बहा, 3 महीने पहले केंद्रीय मंत्री ने किया था उद्घाटन

MP: 8 करोड़ में कूनो नदी पर बना पुल बहा, 3 महीने पहले केंद्रीय मंत्री ने किया था उद्घाटन
हाईलाइट
  • कूनो नदी पर बना पुल श्योपुर को ग्वालियर और शिवपुरी से जोड़ता था
  • ग्रामीण इलाकों में करीब 500 छोटे बड़े घर पानी में बह चुके हैं
  • सरकार ने इस पुल को अपने विकास मॉडल में शामिल किया था

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 महीने पहले 8 करोड़ की लागत से तैयार किया गए पुल का आधा हिस्सा नदी में बह गया। सरकार ने इस पुल को अपने विकास मॉडल में भी शामिल किया था। कूनो नदी पर बना ये पुल श्योपुर को ग्वालियर और शिवपुरी से जोड़ता था। पुल बहने के बाद फिलहाल शिवपुरी का दोनों जिलों से संपर्क टूट गया है।

 

चंबल, कूनो और सीप नदियां उफान पर
भारी बारिश के कारण शिवपुरी और पड़ोसी जिलों में चंबल, कूनो और सीप नदियां उफान पर हैं। ग्रामीण इलाकों में करीब 500 छोटे-बड़े घर पानी में बह चुके हैं। इस दौरान पानी में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत हो गई। गांव से 150 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। बता दें कि कूनो नदी पर 29 जून को केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने पुल का उद्घाटन किया था। यह पुल मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ता था। उद्घाटन के तीन महीने तक भी ये पुल नहीं टिक सका और पहली बारिश भी नहीं झेल पाया।

Created On :   11 Sept 2018 11:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story