मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और शराब महंगे हुए, सरकार ने 5% बढ़ाया वैट
- कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली वैट दरों में 5% की बढ़ोतरी की है
- शराब पर सिर्फ 5 फीसदी वैट लगता था
- अब 10 प्रतिशत हो गया है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार की आधी रात से पेट्रोल-डीजल और शराब महंगे हो गए हैं। राज्य की कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल-डीजल और शराब पर वैट पांच फीसदी बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से भोपाल में पेट्रोल 2.91 रुपए और डीजल 2.86 रुपए/ लीटर महंगा हो गया है। इंदौर में पेट्रोल 3.26 रु. और डीजल 3.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं शराब की कीमत भी ज्यादा हो गई है। नई दरें शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं।
भोपाल में डीजल 2.86 रुपए महंगा हो गया है। डीजल 69.65 से बढ़कर 72.51 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल का रेट 78.24 रुपए था अब यह 81.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं इंदौर में पेट्रोल का दाम पहले 78.40 रुपए से 81.66 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। डीजल की कीमत 69.82 रुपए से बढ़कर 72.96 रुपए हो गई है।
दरअसल मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के मद्देनजर अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल और शराब पर वैट बढ़ाया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इस मॉनसून के दौरान भारी बारिश के कारण राज्य को करीब 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली वैट दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। वहीं, शराब पर अब तक सिर्फ 5 फीसदी वैट लगता था, जो अब 10 प्रतिशत हो गया है। सरकार का खाली खजाना भरने के लिए बढ़ाई गई इन दरों के तहत पेट्रोल पर वैट दरों को 28 से बढ़ाकर 33 फीसदी किया गया है। डीजल पर अब 18 फीसदी की जगह 23 फीसदी वैट देना होगा।
Created On :   21 Sept 2019 10:26 AM IST