MP में रिकॉर्ड वोटिंग, 75 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट, राजगढ़ में सबसे ज्यादा तो भोपाल में सबसे कम मतदान

Madhya Pradesh Legislative Assembly election 2018, Election live updates, Voting in Madhya Pradesh
MP में रिकॉर्ड वोटिंग, 75 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट, राजगढ़ में सबसे ज्यादा तो भोपाल में सबसे कम मतदान
MP में रिकॉर्ड वोटिंग, 75 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट, राजगढ़ में सबसे ज्यादा तो भोपाल में सबसे कम मतदान
हाईलाइट
  • 11 दिसंबर को आएंगे चुनाव नतीजे
  • 2013 के मुकाबले दो फीसदी ज्यादा हुआ मतदान
  • मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करीब 75 फीसदी रहा मतदान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। राज्य में लगभग 75 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। बता दें कि पिछली बार की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत में तीन फीसदी का उछाल आया है। 2013 विधानसभा चुनाव में राज्य में 72.66% वोटिंग दर्ज की गई थी। इस बार राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 83 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, वहीं राजधानी भोपाल में सबसे कम 66 प्रतिशत वोट डाले गए।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने वोटिंग खत्म होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में इस बार अच्छी वोटिंग दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में भिंड में हुई छुटपुट हिंसा के अलावा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि कई मतदान केन्द्रों पर शिकायतें मिली, जिसके बाद EVM मशीनों को बदला गया। कांताराव ने बताया, वोटिंग के दौरान 883 बैलट यूनिट और 881 कंट्रोल यूनिट को रिप्‍लेस किया गया। इसके अलावा मॉक पोल और चुनाव के दौरान 2126 VVPAT को बदला गया।

इधर, राज्य में हुई बंपर वोटिंग को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपने-अपने पक्ष में बता रही है। बीजेपी जहां लगातार चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि इस बार नतीजे चौंकाने वाले होंगे और पार्टी को 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

बुधवार को हुए मतदान में जिलावार वोट प्रतिशत की बात की जाए तो श्योपुर में 77, मुरैना में 65, भिंड में 63, ग्वालियर में 64, दतिया में 72, शिवपुरी में 72, गुना में 75, अशोकनगर में 75, सागर में 71, टीकमगढ़ में 72, छतरपुर में 66, दमोह में 71, पन्ना में 72, सतना में 72, रीवा में 66, सीधी में 68, सिंगरौली में 66, शहडोल में 74, अनुपपुर में 74, उमरिया में 77, कटनी में 72, जबलपुर में 68, डिंडौरी में 78, मंडला में 77, बालाघाट में 79, सिवनी में 80, नरसिंहपुर में 77, छिंदवाड़ा में 81, बैतुल में 78, हरदा में 78, होशंगाबाद में 82, रायसेन में 75, विदिशा में 74, भोपाल में 66, सिहोर में 82, राजगढ़ में 83, शाजापुर में 82, देवास में 75, खंडवा में 75, बुरहानपुर में 76, खरगोन में 78, बड़वानी में 74, अलीराजपुर में 63, झाबुआ में 72, धार में 75, इंदौर में 76, उज्जैन में 76, रतलाम में 82, मंदसौर में 82, नीमच में 82, आगर-मालवा में 82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

दिन भर के हाल :

  • शाम 6 बजे तक 74.61 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग।
  • शाम 5 बजे तक 69 फीसदी मतदान दर्ज
  • मध्य प्रदेश में शाम 4 बजे तक 62.47 फीसदी वोटिंग
  • मध्य प्रदेश में दोपहर 3.30 बजे तक 54 फीसदी 
  • बुधनी में 57 फीसदी मतदान, इस सीट पर शिवराज सिंह और अरूण यादव आमने-सामने है।
  • मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 2 करोड़ 61 लाख 31 हजार 522 मतदाताओं ने मतदान किया है। जिनमें 1 करोड़ 41 लाख 86 हजार 522 पुरुषों और 1 करोड़ 9 लाख 49 हजार 221 महिलाओं ने मतदान किया है। 
  • भोपाल जिले की गोविन्दपुरा सीट पर 40, हुजूर 53, बैरसिया 55, नरेला 50, मध्य 55, दक्षिण पश्चिम 48, उत्तर 52 फीसदी मतदान 
  • मध्य प्रदेश के भिंड के मेहगांव के मोहनपुरा पोलिंग बूथ 218 पर हुई फायरिंग में प्रदीप भदौरिया नाम के युवक को गोली लगी। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • बालाघाट की नक्साल प्रभावित तीनों सीटों पर मतदान समपन्न 
  • बालाघाट जिले की बैहर सीट 65, परसवाड़ा 68, लांजी में 64 फीसदी मतदान 
  • दोपहर 2.30 बजे तक 37 फीसदी मतदान 
  • सबसे ज्यादा मनासा में 93.07 और अंबा में 80.88, मंदसौर में 52 फीसदी मतदान
  • अनूपपुर में  47 फीसदी मतदान 
  • दोपहर 1.37 बजे तक प्रदेश में 33 फीसदी मतदान 
  • छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में धारा 144 लागू, बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हाथापाई, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
  • मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 26 फीसदी मतदान 
  • प्रेस कांफ्रेंस में कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार 
  • 12.30 बजे तक 7,0,85,625 पुरुषों 6,0,26,946 महिलाओं ने किया मतदान 
  • 12.30 बजे तक 1,31,02,406 लोगों ने किया मतदान 
  • चुरहट में कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने डाला वोट, लेकिन उनकी उंगलियों पर नहीं था स्याही का निशान 
  • जनता के बीच बुधनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह के साथ पी चाय
  • कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोटिंग का समय बढ़ाने की अपील की, ईवीएम में खराबी के बाद सिंधिया की ओर से अपील की गई। 
  • गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा सीट के लखनवास गांव में कांग्रेस-बीजेपी समर्थक आपसे में भिड़े, मारपीट में एक कांग्रेस कार्यकर्ता घायल, 3 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए।
  • होशंगाबाद-सोहागपुर के नीमनमुड़ा गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार, सड़क नहीं बनने से हैं नाराज
  • अरूण यादव ने नहीं डाला वोट, कहा- राहुल गांधी ने मुझे बुधनी की जिम्मेदारी सौंपी है। 
  • ईवीएम पर सवाल उठाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पूरे पांच साल अब कमलनाथ ट्वीट ही करेंगे। ईवीएम पर सवाल उठना ये साबित करता है कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
  • राकेश सिंह ने आज जबलपुर में वोट डाला।
  • जहां-जहां ईवीएम खराब हुई वहां पर फिर से मतदान कराया जाए: कमलनाथ
  • पूरे प्रदेश में ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है। हमारे लोकतंत्र में नागरिकों का मत ही उनकी आवाज है। इसको कुचलने की कोशिश चिंताजनक है: सिंधिया 
  • मैं चुनाव आयोग से निवदेन करता हूं कि तत्काल संज्ञान लेकर सुनिश्चित करें कि बैगर रुकावट और गड़बड़ी के निष्पक्ष मतदान समपन्न हो: ज्योतिरादित्या सिंधिया
  • मध्य प्रदेश में दोपहर 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान हो चुका है
  • लहार विधानसभा क्षेत्र में मच्छंड बूथ पर उपद्रवियों को कब्जा, ईवीएम मशीनें तोड़ी 
  • मध्य प्रदेश में सुबह 11.30 बजे 46 लाख महिलाओं ने मतदान किया। 
  • मध्य प्रदेश में 11.30 बजे 21 फीसदी मतदान 
  • बग्घी में सवार होकर मतदान केन्द्र पहुंचे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने परिवार सहित किया मतदान 
  • भिंड के बूथ नंबर 122 पर फायरिंग, पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
  • ईवीएम खराबी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
  • सुबह 11 बजे तक प्रदेश में 14.42 फीसदी मतदान
  • सुबह 11 बजे तक खरगोन में सबसे ज्यादा 40 फीसदी मतदान 
  • सुबह 11 बजे तक बालाघाट में 18,उमरिया में 20, नरसिंहपुर में 16.17,धार में 13.93, छिंदवाड़ा में 16 फीसदी, दमोह 10 मतदान।
  • उज्जैन में शंकरपुर मतदान केन्द्र पर बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ें 
  • मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार: सिंधिया 
  • कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया मतदान
  • सुबह 10 बजे तक नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा 16 फीसदी मतदान
  • 70 EVM मशीनों में खराबी की शिकायतें मिली- मुख्य चुनाव अधिकारी 
  • मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 6.23 फीसदी मतदान
  • मुंगावली के मकतन खेड़ी गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
  • भोपाल में EVM की खराबी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
  •  3 पोलिंग अधिकारियों की मौत, EC ने किया 10 लाख के मुआवजे का ऐलान
  • गुना में मतदान के दौरान तैनात पुलिसकर्मी की मौत
  • गुना में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी सोहनलाला बाथम की हार्ट अटैक से मौत
  • इंदौर में दो पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
  • टिमरनी से कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला किया। हमले में अभिजीत शाह घायल हुए, अज्ञात लोगों के खिलाफ सिराली थाने में मामला दर्ज
  • बड़वानी जिले के सेंधवा विधानसभा सीट के झापड़ी पाडला गांव में चुनावी रंजिश के चलते हवाई फायरिंग, दो पहिया वाहन भी जलाए, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • लहार विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गोविन्द सिंह, भाजपा प्रत्याशी रसाल सिंह, बसपा प्रत्याशी अमरीश शर्मा को पुलिस ने किया नजरबंद।
  • आगर मालवा विधानसभा सीट पर 101 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट।
  • उज्जैन में 105 साल की महिला बानो बी ने किया मतदान।
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने डाला वोट।
  • सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिकेय ने भी डाला वोट।
  • आज की स्थिति में कांग्रेस को 126-132 सीटें मिलनी चाहिए:  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी के जैत गांव में डाला वोट।
  • मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मतदान से पहले की पूजा-अर्चना।
  • मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हो चुका है। 
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी में कुलदेवी के दर्शन करने के बाद जैत गांव में मां नर्मदा की पूजा अर्चना की।

यहां हुई EVM मशीन खराब

  • परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पिपरटोला बूथ में मशीन खराब होने की वजह से मतदान नहीं हुआ। 
  • भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट में EVM खराब होने  की वजह से मतदान शुरू नहीं हो सका।
  • अलीराजपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 पर EVM खराब होने से मतदाता हुए परेशान।
  • राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा पोलिंग क्रमांक 237 की EVM में आई खराबी। 
  • चौरई निर्वाचन क्रमांक 124 और31 में EVM खराब।
  • उज्जैन दक्षिण के मतदान केन्द्र 86 में EVM खराब। 
  • ग्वालियर संभाग के खेडापति बूथ क्रमांक 170 पर EVM खराब।
  • नंदानगर के मतदान केन्द्र 344 में EVM मशीन खराब।
  • बिजलपुर के मतदान केन्द्र 119 पर EVM मशीन खराब।
  • सुल्तानगंज के बूथ क्रमांक 129,130 में EVM मशीन खराब होने से मतदाताओं को आई परेशानी। 
  • खरगोन विधानसभा सीट के बूथ क्रमांक 234, 157 और 158 पर EVM मशीन खराब।
  • जबलपुर में बूथ क्रमांक 81, 5 पर EVM मशीन खराब।
  • बैरसिया जिले के इस्लाम नगर पोलिंग क्रमांक 149, 257 EVM मशीन खराब। 
  • राघौगढ़ में 11, ग्वालियर में 4, नरेला और हुजूर विधानसभा में ईवीएम मशीनें बदली गई। 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधनी के जैत गांव में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता से मतदान करने की अपील की। 

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे शुरू  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

 

Created On :   27 Nov 2018 3:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story