- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Maharashtra CM Devendra Fadnavis address press conference
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: फ्लोर टेस्ट से पहले गिरी सरकार, अजित के बाद फडणवीस का भी इस्तीफा

हाईलाइट
- महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया
- फडणवीस ने माना कि उनके पास बहुमत नहीं है
- इससे पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी अपना इस्तीफा फडणवीस को सोंप दिया था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। फडणवीस ने माना कि उनके पास बहुमत नहीं है। इससे पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी अपना इस्तीफा फडणवीस को सौंप दिया था। फडणवीस अपने दूसरे कार्यकाल में करीब 78 घंटे सीएम रहे। फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब जल्द ही एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगी।
Mumbai: Devendra Fadnavis submits his resignation to Governor Bhagat Singh Koshyari #Maharashtra. pic.twitter.com/0oGLYJ7qrN
— ANI (@ANI) November 26, 2019
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि 'चुनाव में जनादेश भाजपा को मिला, लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया। हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था। हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। सीटें देख कर शिवसेना ने अपना रुख बदल लिया। हमसे बात करने की बजाय उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी से बात की।'
अजित पवार के समर्थन से सरकार बनाने को लेकर फडणवीस ने कहा कि 'राज्यपाल के न्योते के बाद जब कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई तो पवार ने हमें समर्थन देने की चर्चा की और कहा कि हम समर्थन देकर सरकार बनाना चाहते हैं। लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा, मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही। फडणवीस ने कहा, 'अजित के समर्थन वापस लेने के बाद अब हमारे पास बहुमत नहीं है इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।'
देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर तंज कसते हुआ कहा कि 'सत्ता की भूख इतनी है कि अब शिवसेना नेता भी सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक होने को तैयार हैं।' फडणवीस ने कहा 'शिवसेना उन वादों को लेकर अड़ गई थी, जिन्हें हमने कभी किया नहीं था।' उन्होंने कहा कि 'हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी। हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे।' हालांकि फडणवीस ने ये भी कहा कि 'तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है।'
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर की रेस में भाजपा के 3 विधायक (एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट बुधवार को
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में रातों-रात कैसे बनी भाजपा-एनसीपी की सरकार, फडणवीस ने दिया जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले में 9 केस बंद, एक में भी नहीं अजित पवार का नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: खेलो इंडिया के तहत महाराष्ट्र को मिले 45 करोड़ रुपए