महाराष्ट्र: धुले में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 13 लोगों की मौत की खबर
- महाराष्ट्र के धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका होने से 43 लोग घायल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर में लीकेज के बाद लगी आग के कारण नाइट्राेजन गैस के सिलेंडर फट गए। फैक्ट्री शिरपुर तालुका के वघाड़ी गांव में है। हादसे में 13 मजदूराें की माैत हाेने की खबर है जबकि 72 घायल बताए गए हैं। धुलिया पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने बताया कि मृतक 13 लोगों में 7 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है। फैक्ट्री में यह धमाका कैसे हुआ अभी तक इसका पता नहीं चला है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। सीएम देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है।
#UPDATE SP Dhule, Vishwas Pandhare: 12 dead 58 injured in the incident. #Maharashtra https://t.co/2qT9Hfv0cN
— ANI (@ANI) August 31, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis expresses grief over loss of lives in explosion at a chemical factory near Shirpur in Dhule dist. He announces an ex-gratia of Rs 5 Lakh each to the next of the kin of the deceased. The death toll has risen to 12,till now. (file pic) pic.twitter.com/l08xbCskJj
— ANI (@ANI) August 31, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कहा, केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट की घटना के बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की। राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना।
Anguished to learn about the loss of lives due to explosion at a chemical factory in Dhule, Maharashtra. Have spoken to CM @Dev_Fadnavis, state govt is doing everything possible to assist the people in need. My condolences with the bereaved families. May injured recover soon.
— Amit Shah (@AmitShah) August 31, 2019
धुले जिले के शिरपुर तहसील स्थित वघाड़ी गाव में स्थित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण आग लग गयी। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 100 वर्कर काम कर रहे थे। 9:30 बजे के करीब पेट्रो केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में अचानक से ब्लास्ट हो गया जिसके कारण आसपास के 10 किलोमीटर के इलाके में धमाके की आवाज से दीवारों में दरारे पड़ गई। स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इलाके में अफरा तफ़री का माहौल है।
15 people injured in an explosion in a chemical factory in Dhule,Maharashtra. More details awaited. pic.twitter.com/8ERgf5kyXv
— ANI (@ANI) August 31, 2019
ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि मृतकों के शव 400 कि.मी दूरी पर जा गिरे। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि, यह धमाका कितना खतरनाक था।
Created On :   31 Aug 2019 11:19 AM IST