महाराष्ट्र सरकार जितनी ट्रेनें भेजना चाहे, भेज सकती है : बिहार मुख्य सचिव
पटना, 26 मई (आईएएनएस)। बिहार सरकार ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि बिहार से बाहर फंसे राज्य के सभी इच्छुक लोगों को वापस लाया जाएगा। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी बिहारियों को महाराष्ट्र से वापस बिहार भेजने के लिए जितनी भी संख्या में ट्रेनें भेजना चाहती है, भेज सकती है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिहार के प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजे जाने के संदर्भ में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा, बिहार सरकार का यह स्पष्ट निर्णय है कि बिहार से बाहर फंसे बिहार के सभी इच्छुक लोगों को वापस लाया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार प्रवासी बिहारियों को महाराष्ट्र से वापस बिहार भेजने के लिए जितनी भी संख्या में ट्रेनें भेजना चाहती है, भेज सकती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार द्वारा 24 ट्रेनों को बिहार भेजने के संदर्भ में सूचना दी गई है। उन्होंने आगे कहा, अगर महाराष्ट्र सरकार इससे ज्यादा संख्या में भी ट्रेनें भेजना चाहती है तो भेज सकती है। हम पूरी तरह तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि अन्य प्रदेशों से प्रवासी श्रमिकों का बिहार आने का सिलसिला जारी है।
Created On :   26 May 2020 9:30 PM IST