महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, मिले 169 वोट

Maharashtra Live Updates, Floor test live update, Uddhav Thackeray governments majority test live
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, मिले 169 वोट
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, मिले 169 वोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में आज (शनिवार) हुई अग्नि परीक्षा को उद्धव ठाकरे सरकार ने पास कर लिया है। सदन में बीजेपी के जोरदार हंगामे के बाद फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी के सभी विधायकों ने सदन से नारेबाजी करते हुए वॉक आउट किया। फ्लोर टेस्ट में उद्धव सरकार 169 विधायकों के वोट मिले। जबकि 4 अन्य विधायक तटस्थ रहे। फ्लोर टेस्ट से पहले शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन महा विकास आघाड़ी ने दावा किया था कि उनके पास 162 विधायकों का समर्थन है। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है। विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 288 है। 

 

LIVE UPDATE

  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे सदन में काम करने का अनुभव नहीं है, मैं मैदान में लड़ने वाला आदमी हूं। वैचारिक मतभेद रखने का अलग तरीका होता है। सदन में वैचारिक मतभेदों को गलत तरीके से रखा गया। यह महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है। मुझे गर्व है कि मैंने अपने आदर्शों का नाम लेकर शपथ ली। उन्होंने कहा कि मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम और अपने माता-पिता के नाम की शपथ ली। शिवाजी हमारे भगवान हैं। अगर उनकी शपथ लेना अपराध है तो मैं इसे फिर से करूंगा।

 

 

  • उद्धव सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, मिले 169 वोट।
  • विधानसभा सदन में सदस्य एक-एक कर सहमति दे रहे हैं। 

 

 

  • बीजेपी ने सदन से वॉक आउट किया।

 

 

  • सदन में विधायकों की संख्या गिनी जा रही है।
  • महाराष्ट्र विधानसभा नवाब मलिक, एकनाथ शिंदे और अशोक चव्हाण ने फ्लोर टेस्ट प्रस्ताव पेश किया।
  • संविधान के अनुसार शपथ ग्रहण नहीं हुआ- फडणवीस
  • सदन में फडणवीस ने कहा, जब तक नए स्पीकर की नियुक्ति नहीं होती तब तक प्रोटेम स्पीकर का रहना जरूरी है। प्रोटेम स्पीकर को क्यों बदला गया। अगर यह वही अधिवेशन चल रहा है तो प्रोटेम स्पीकर क्यों बदला गया। यह गलत है।
  • सदन में फडणवीस ने कहा, यह देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। ऐसा क्या डर था या क्या जरूरत थी कि प्रोटेम स्पीकर बदला गया। सभी नियमों को ताख पर रखा जा रहा है। स्पीकर के चुनाव से पहले फ्लोर टेस्ट नहीं किया जा सकता। जब तक स्थायी स्पीकर नियुक्त नहीं किया जाता तब तक विश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता।
  •  सदन में फडणवीस ने कहा, जिस तरह से शपथ ली गई उस पर भी मुझे आपत्ति है। जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि सदन के बाहर क्या हुआ उस पर बात नहीं करनी चाहिए। उसके बाद फडणवीस ने कहा कि मुझे संविधान पर बात करने का अधिकार है।अगर ऐसा नहीं है तो मुझे यहां बैठने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से शपथ ली गई वह प्रिस्क्राइब्ड नहीं थी, जो शपथ ली गई वह संविधान के तहत नहीं ली गई। उसमें कई नाम लिए गए जो राज्यपाल द्वारा लिखी गई शपथ में नहीं थे।
  • प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक इसला लाइव टेलीकास्ट चल रहा है, आप अपने विधायकों को शांत करवाएं। माननीय राज्यपाल के आदेश से ही यह सत्र बुलाया गया है।
  • पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्वाइंट ऑफ ऑर्डर पेश कर रहे हैं।
  • देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि मैं नियम-कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हूं।
  • उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रियों का सदन में सबका परिचय करवाया।
  • सदन में हो रहा है हंगामा।विपक्ष द्वारा नारेबाजी की जा रही है। नारे लगाए जा रहे हैं कि दादागिरी नहीं चलेगी। नहीं चलेगी। नहीं चलेगी
  • स्पीकर ने कहा कि राज्यपाल ने ही सदन को बुलाने की इजाजत दी है।
  • सदन की शुरुआत होते ही फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम से सदन की शुरुआत क्यों नहीं हुई। नियमों के खिलाफ सदन को बुलाया गया। सत्र में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
  • विपक्ष के हंगामे के बीच प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सदन की कार्यवाही चलने दें।
  • विधानसभा में अंदर घुसने के साथ उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को गले लगाया
  • सदन की शुरुआत होते ही फडणवीस ने कहा कि वंदे मातरम से सदन की शुरुआत क्यों नहीं हुई। नियमों के खिलाफ सदन को बुलाया गया। सत्र में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
  • विपक्ष के हंगामे के बीच प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सदन की कार्यवाही चलने दे।
  • विधानसभा की कार्यवाही शुरू, बीजेपी विधायक कर रहे हैं हंगामा।
  • मल्लिकार्जुन खडगे, सुप्रिया सुले, प्रियंका चतुर्वेदी दर्शक दीर्घा में मौजूद।
  • महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे भी पहुंचे विधानसभा।
  • कांग्रेस ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है। व्हिप में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट के दौरान सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
  • फ्लोर टेस्ट से पहले दावा किया जा रहा है कि उद्धव सरकार के पास करीब 171 विधायकों का समर्थन है।शिवसेना- 56 निर्दलीय- 08 एनसीपी- 54 कांग्रेस- 44 सपा- 02 स्वाभिमानी शेतकारी संगठन- 01 बहुजन विकास अगाड़ी (बीवीए)- 03 एमएनएस- 01 पीडब्ल्यूपी- 01 सीपीआई (एम)- 01
  • बहुमत परीक्षण के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा पहुंच चुके हैं। सबसे पहले उद्धव शिवाजी की मूर्ति के पास पहुंचे। विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव मूर्ति को माला पहनाएंगे।

 

 

  • शिवसेना की तरफ से सुनील प्रभु ने अपनी पार्टी के विधायकों के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है।
  • फ्लोर टेस्ट की के लिए विधायक पहुंचे विधानसभा।
  • बहुमत परीक्षण से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्विटर पर शेयर की एक शायरी। नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, "हम ने जिस दौर को चाहा है बदल डाला है, जिस दौर को चाहेंगे बदल डालेंगे।"

 

 

  • शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में गया है और कांग्रेस ने नाना पटोले को अपना उम्मीदवार बनाया है। बालासाहेब थोराट के मुताबिक, सोनिया गांधी ने स्पीकर पद के लिए नाना पटोले का नाम फाइनल किया है।
  • सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को राजस्व, पीडब्ल्यूडी, आबकारी विभाग मिल सकता है। वहीं एनसीपी के खाते में गृह, वित्त, पर्यावरण और वन विभाग आ सकता है। शिवसेना को शहरी विकास, आवास, सिंचाई विभाग मिलने की
  • उम्मीद है।
  • कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट बोले- नाना पटोले होंगे स्पीकर पद के उम्मीदवार।

 

 

 

  • विधानसभा पहुंचे एनसीपी नेता अजित पवार, जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल।

 

 

  • बीजेपी सांसद से मिलने पर बोले अजित पवार, "शिष्टाचार मुलाकात"।

 

 

  • महाराष्‍ट्र की राजनीति लगातार करवट बदल रही है। विधानसभा में उद्धव सरकार के विश्‍वासमत हासिल करने से पहले राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने मंबई स्थित अपने आवास पर नांदेड़ से BJP सांसद प्रताप चिखलीकर ने मुलाकात की है।
  • बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नई सरकार विधानसभा के नियम तोड़ रहे हैं। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर बदल दिया। नियमों के अनुसार नए स्पीकर के चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर वही रहता है। प्रक्रिया के अनुसार,  पहले स्पीकर चुना जाना चाहिए उसके बाद फ्लोर टेस्ट होना चाहिए।
  • कांग्रेस नेता नाना पटोले विधानसभा पहुंच गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरट के मुताबिक सोनिया गांधी ने स्पीकर पद के लिए नाना पटोले का नाम फाइनल किया है।

 

महाराष्ट्र में कब क्या

  • गुरुवार- मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • शनिवार- बहुमत परीक्षण
  • रविवार- स्पीकर का चुनाव
  • सोमवार- राज्यपाल का अभिभाषण 
     

 

Created On :   30 Nov 2019 2:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story