महाराष्ट्र में भीषण हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 35 घायल

महाराष्ट्र में भीषण हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 35 घायल
हाईलाइट
  • यह सड़क हादसा रविवार देर रात धुले जिले के निमगुल गांव के पास हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के धुले जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। धुले के निमगुल गांव के पास बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 30 लोग घायल हुए हैं।

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया, राज्य परिवहन सेवा की बस धुले से औरंगाबाद की तरफ जा रही थी तभी एक कटेंनर से टकरा गई। यह हादसा शहादा-डोंडाइचा रोड पर निमगुल गांव के पास हुआ। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कई यात्री बस की केबिन में फंस गए।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कई की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Created On :   19 Aug 2019 8:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story