- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Maharashtra: Shiv sena decided the 50-50 formula for chief minister post
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी, कहा- ढाई साल हमारा सीएम रहेगा, भाजपा लिखकर दे

हाईलाइट
- महाराष्ट्र में चलेगा 50-50 का फॉर्मूला !
- बीजेपी अपना वादा पूरा करे- शिवसेना
- बीजेपी-शिवसेना से बनेंगे ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री !
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना की विधायक दल को लेकर चल रही बैठक समाप्त होने के बाद शिवसेना की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। बैठक में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 50-50 का फॉर्मूला एक बार फिर से उछला है। शिव सेना के टिकट पर सिल्लोड से जीतने वाले विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि वे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन के दौरान तय किया था कि राज्य में पहले ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, इसके बाद अगले ढाई साल बीजेपी का सीएम होगा। शिवसेना के सभी विधायकों का कहना है कि अब समय आ गया है कि अमित शाह को अपना वादा निभाना चाहिए।
Pratap Sarnaik,Shiv Sena:In our meeting it was decided that like Amit Shah ji had promised 50-50 formula before LS polls,similarly both allies should get chance to run Govt for 2.5-2.5 years so Shiv Sena should also have CM.Uddhav ji should get this assurance in writing from BJP. pic.twitter.com/vyaFL1dVV4
— ANI (@ANI) October 26, 2019
अब्दुल सत्तार की ही तरह शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने शिवसेना से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। सरनाइक ने कहा, सभी शिवसैनिक शिवसेना से ही मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। चुनाव से पहले 50-50 फार्मूले पर बात हुई थी।अब इस बारे में उद्धव ठाकरे निर्णय करेंगे। हम बैठक में उनसे मांग करेंगे कि शिवसेना से नहीं मुख्यमंत्री बनाया जाए। हम आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को जीत हासिल हुई है। हालांकि अब महाराष्ट्र में कुछ ऐसे पोस्टर देखने को मिले हैं जो आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री करार दे रहे हैं।
Mumbai: Poster put up outside Matoshree(Thackeray residence) reads 'CM Maharashtra only Aditya Thackeray' pic.twitter.com/mbWaLq1GSu
— ANI (@ANI) October 26, 2019
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव: पंकजा मुंडे सहित 9 मंत्रियों की हार, कुल 34 मंत्री उतरे थे चुनाव मैदान में
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा मुख्यालय में छाई रही मायूसी, महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बनाने का था दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में कमजोर हुई भगवा लहर, मजबूत हुआ विपक्ष
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र को मिला प्रथम ई-पंचायत राष्ट्रीय पुरस्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के बारे में मुख्यमंत्री ही लेंगे फैसला