नौकरी देने और इंटर कास्ट मैरिज में महाराष्ट्र सबसे ऊपर : केंद्र सरकार की रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई । केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट जारी है कि जिसमें देश में नौकरी के हालात और शादियों को लेकर आंकड़े सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश में रोजगार पैदा करने के मामले में महाराष्ट्र नंबर 1 है। श्रम और रोजगार मंत्रालय (एमओएलई) के तहत काम करने वाले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की रिपोर्ट में साफतौर पर बताया गया है कि बीजेपी की अगुआई वाली महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच 8 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की।
ये भी पढ़ें- सोलापुर यूनिवर्सिटी नाम बदलाव का मामला- हाईकोर्ट ने स्थिति को यथावत रखने का दिया निर्देश
आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 और मार्च 2018 के बीच देश भर में कुल 39.36 लाख नौकरियां पैदा हुईं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और गुजरात क्रमशः 4.65 लाख और 3.92 लाख नौकरियां जोड़कर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये उद्योगों को राज्य में लाने के लिए राज्य सरकार की केंद्रित परियोजनाएं, मेक इन इंडिया और राज्य के जरिए आयोजित मैग्नेटिक महाराष्ट्र कार्यक्रमों की सफलता का संकेत भी है।
ये भी पढ़ें- मुंबईः समुद्र में डूबा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘आर्क डेक बार’, 15 लोगों को बचाया गया
इंटर कास्ट शादियों में भी पीछे नहीं है महाराष्ट्र
इस रिपोर्ट में इंटर कास्ट शादियों के आंकड़े भी पेश किए गए हैं और इस मामले में भी महाराष्ट्र ने बाजी मार दी। रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र ने 2012-13 और 2016-17 के बीच 20,475 इंटर कास्ट शादियां रजिस्टर्ड की गई, जो कि राज्य में अब तक सबसे ज्यादा है।
संघ सामाजिक न्याय मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2012-2013 में महाराष्ट्र में 4,682 अंतर जातीय विवाह पंजीकृत थे। साल 2013-14 में 4971 था और 2014-15 में, 4283, 2015-16 में 3,405 विवाह, और 2016-17 में 3134 अंतर जातीय विवाह रजिस्टर्ड हुए। साल 2012-17 में, महाराष्ट्र में कुल 20,475 इंटर कास्ट शादियां रजिस्टर्ड की गईं। महाराष्ट्र के बाद, केरल में इंटर कास्ट शादियां की गईं।
Created On :   26 May 2018 10:35 AM IST