उग्रवाद, कट्टरवाद से मुकाबले की समान रणनीति बनाये- पीएम मोदी

SCO शिखर सम्मेलन उग्रवाद, कट्टरवाद से मुकाबले की समान रणनीति बनाये- पीएम मोदी
हाईलाइट
  • SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में आज आह्वान किया कि वह पश्चिमी एशिया में बढ़ते उग्रवाद एवं मजहबी कट्टरवाद से मुकाबले के लिए एक समान रणनीतिक योजना बनाये जो ना केवल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है बल्कि नयी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एससीओ के 21वें शिखर सम्मेलन के मुख्य सत्र को वीडियो लिंक के माध्यम से नयी दिल्ली से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर संगठन की 20वीं वर्षगांठ पर सभी सदस्यों को बधाई दी तथा संगठन में नये सदस्य के रूप में शामिल हुए ईरान और संवाद साझीदार के रूप में सम्मिलित सऊदी अरब, मिस्र एवं क़तर का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ की 20वीं वर्षगाँठ इस संस्था के भविष्य के बारे में सोचने का एक उपयुक्त अवसर है। उनका मानना है कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियाँ शांति, सुरक्षा और परस्पर विश्वास के संकट से संबंधित हैं और इन समस्याओं का मूल कारण बढ़ता हुआ मजहबी कट्टरवाद है। अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम ने इस चुनौती को और स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इतिहास पर नज़र डालें, तो पाएंगे कि मध्य एशिया का क्षेत्र उदार और प्रगतिशील संस्कृतियों एवं मूल्यों का गढ़ रहा है।

सूफ़ीवाद जैसी परम्पराएँ यहाँ सदियों से पनपी और पूरे क्षेत्र और विश्व में फैलीं। इनकी छवि हम आज भी इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत में देख सकते हैं। एससीओ को पश्चिमी एशिया में उग्रवाद एवं मजहबी कट्टरवाद से मुकाबले के लिए एक समान रणनीति का खाका विकसित करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सहित एससीओ के लगभग सभी देशों में, इस्लाम से जुड़ी उदार, सहिष्णु और समावेशी संस्थाएं और परम्पराएँ हैं। एससीओ को इनके बीच एक मजबूत नेटवर्क विकसित करने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने इस सन्दर्भ में एससीओ के क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक प्रणाली द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने एससीओ के सभी सदस्य देशों से भारत के अध्यक्षीय कार्यकाल में प्रस्तावित गतिविधियों के कैलेंडर को समर्थन एवं सहयोग की अपेक्षा जतायी और कहा, ‘‘मजहबी कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई केवल क्षेत्रीय सुरक्षा एवं पारस्परिक विश्वास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे युवाओं के भविष्य के लिए भी बहुत अहम है।’’ 

 

वार्ता

Created On :   17 Sep 2021 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story