ममता ने त्योहारी सीजन में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल मानने की अपील की

Mamta appealed to people to follow the Corona Protocol in the festive season
ममता ने त्योहारी सीजन में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल मानने की अपील की
ममता ने त्योहारी सीजन में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल मानने की अपील की
हाईलाइट
  • ममता ने त्योहारी सीजन में लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल मानने की अपील की

कोलकाता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। दुर्गा पूजा त्योहार से पहले कम्युनिटी ट्रांसमिशन की चेतावनी देते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से त्योहारों के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रोटोकोल का कड़ाई से पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 हवा से फैलने के उदाहरण हैं और दुर्गा पूजा त्योहार से पहले कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं सभी से कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहती हूं, खासकर के त्यौहारी सीजन में। जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, उन्हें तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए।

बनर्जी ने कहा कि महामारी के दौरान कई लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी। वहीं इस दौरान कई लोग रिकवर भी हो गए।

आरएचए/एएनएम

Created On :   12 Oct 2020 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story