- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Manmohan Singh attacked on PM Modi Government in Karnataka
दैनिक भास्कर हिंदी: मनमोहन सिंह का वार- मोदी सरकार की नीतियों से हुआ देश को नुकसान

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस अपने सभी दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान पर उतार रही है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर वार किया। मनमोहन ने कहा बीजेपी सरकार के राज में देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है। उन्होंने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में बैंकिंग घोटाले एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच गए हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 4 साल में सिर्फ UPA सरकार की सफलता को भुनाया है। सही निर्णय लेने की बजाय उन्होंने सिर्फ इस बात पर ध्यान दिया कि ये दिक्कतें कैसे आईं।
LIVE: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh addresses a press conference in Bengaluru. https://t.co/O6vPGUYqKp
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 7, 2018
Shri Modi forgets to mention that policies of UPA I & II led to lifting 140 million people above the poverty line during 2004-2014.- Dr Manmohan Singh pic.twitter.com/VfNncdaS2j
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 7, 2018
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर हमला
देश में लगातार बढ़ रहीं पेट्रोल -डीजल की कीमतों को लेकर मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा पेट्रोल- डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि दुनिया भर में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी कम हैं लेकिन हमारे देश में दिन ब दिन बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार में 110 प्रतिशत पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने आम आदमी पर लगातार टैक्स का बोझ भी डाला है।
Petrol & diesel prices are at a historic high.This is in spite of lower international crude oil prices because Modi Govt chooses to levy excessive excise taxes. Instead of passing on the benefits of low prices to the people, Modi Govt has punished the people.-Dr Manmohan Singh pic.twitter.com/IxiHAEftD8
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 7, 2018
मोदी सरकार की नीति से देश को नुकसान
मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की नीति से देश को काफी नुकसान हुआ है। ये समय ऐसा माहौल बनाने का है जिसमें नए आइडियों पर बात हो। हमें ध्यान रखना चाहिए कि आर्थिक नीति लोगों के लिए बेहद जरूरी होती है। UPA सरकार ने विपरित परिस्थितियों में भी 7.8 फीसदी की ग्रोथ रेट से विकास किया था लेकिन मोदी सरकार की नीतियों ने सिर्फ देश को नुकसान पहुंचाया है। मोदी सरकार के राज में देश की GDP यूपीए के राज की आधी रह गई है। कृषि के क्षेत्र में भी काफी गिरावट आई है। मनमोहन सिंह ने कहा पूरी दुनिया में बेंगलुरु की अलग पहचान है। देशभर के युवा यहां नौकरी पाने के लिए आते हैं।
Reduced budgets, administrative takeovers, and harassment of students and dissenting voices are a violation of our Constitutional norms. -Dr Manmohan Singh pic.twitter.com/xsp9R7Y1N3
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 7, 2018
जल्दबाजी में लागू किया गया GST
मनमोहन सिंह ने आगे कहा कि GST लागू करने में जल्दबाजी की गई। इससे देश के छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों को काफी नुकसान पहुंचा है। बीजेपी की नीति का सबसे ज्यादा असर आम लोगों पर पड़ा है। गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 15 मई को चुनाव के परिणाम आएंगे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुझे बोलने की सलाह देते थे, अब खुद भी उस पर अमल करें मोदी : मनमोहन सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: मनमोहन सिंह से सिद्धू ने मांगी माफी, कहा 'आपके मौन ने कमाल किया'
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार ने किया इंडियन इकोनॉमी को चौपट - मनमोहन सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: राज्यसभा में बोले जेटली- मनमोहन की देशभक्ति पर PM ने नहीं उठाए सवाल