मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, नई दवा लेने के बाद रिएक्शन हुआ था : सूत्र

Manmohan Singhs condition stable, reaction was taken after taking new medicine: sources
मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, नई दवा लेने के बाद रिएक्शन हुआ था : सूत्र
मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, नई दवा लेने के बाद रिएक्शन हुआ था : सूत्र

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। नई दवा लेने के बाद उसका रिएक्शन होने के चलते उन्हें बैचेनी महसूस होने लगी थी।

सोमवार को सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

मनमोहन सिंह रविवार रात करीब 8.45 बजे एम्स लाए गए थे। एम्स के सूत्रों के अनुसार, नई दवा लेने के बाद फैब्राइल रिक्शन होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें।

सूत्र ने कहा, बुखार के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है और उनकी जरूरी देखभाल भी की जा रही है। उनकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की एक टीम के देखरेख में हैं।

कांग्रेस के यह वरिष्ठ नेता डॉक्टर नितिश नायक की निगरानी में हैं। उन्हें गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में रखा गया है।

साल 2009 में एम्स में ही उनके कोरोनरी बाईपास सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था, जिसमें करीब 14 घंटे लगे थे।

Created On :   11 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story