जयपुर: पाकिस्तानी बंदी को दूसरे बंदियों ने पीट-पीटकर मार डाला

Many prisoners killed a Pakistani prisoner in Jaipur central jail
जयपुर: पाकिस्तानी बंदी को दूसरे बंदियों ने पीट-पीटकर मार डाला
जयपुर: पाकिस्तानी बंदी को दूसरे बंदियों ने पीट-पीटकर मार डाला
हाईलाइट
  • गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत
  • झगड़े के बाद कैदियों ने की पिटाई
  • प्रशासन नहीं कर रहा पिटाई से मौत की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या का मामला सामने आया है, हत्या का आरोप जेल में ही रहने वाले अन्य कैदियों पर लगा है। सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर उसका दूसरे कैदियों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद कैदियों ने उसे पीट  दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन के अधिकारी और पुलिस कमिशर मौके पर पहुंच गए। जेल डीआईजी रुपेंद्र सिंह और डीजीपी एनआरके रेड्डी ने बताया कि कैदी कि मौत की जानकारी तो मिली है, लेकिन वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। गृह राज्य मंत्री भजन लाल जाटव के मुताबिक बंदी की मौत की जानकारी उनके पास भी आई है, लेकिन कारण मालूम नहीं चला है।

 

 

 

 

Created On :   20 Feb 2019 3:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story