मैके भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त

McKay is Canadas new High Commissioner to India
मैके भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त
नियुक्ति मैके भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त
हाईलाइट
  • मैके ने नादिर पटेल का स्थान लिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैम्रून मैके को भारत में कनाडा का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने नादिर पटेल का स्थान लिया है।

कनाडा के विदेश मंत्री ने उच्चायुक्त के अलावा बेंगलुरू, चंडीगढ़ और मुंबई के लिए नए कौंसुल जनरल की नियुक्ति की घोषणा भी की है। बेनोइट प्रीफोंटेन को निकोले गिराड़ के स्थान पर बेंगलुरू में कौंसुल जनरल नियुक्त किया गया है और पैट्रिक हर्बर्ट को मिया येन के स्थान पर चंडीगढ़ में नया कौंसुल जनरल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि दिएद्राह कैली को एन्नी दूबी के स्थान पर मुंबई में कनाडा का कौंसुल जनरल को नियुक्त किया गया है।

मैके की वर्ष 1995 में कनाडा के विदेश मामले और अंतरराष्ट्रीय व्यापार विभाग में नियुक्ति हुई थी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   24 Dec 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story