- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Meeting held at Hotel Taj West End to save the Karnataka coalition government
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में सियासी संकट, देवगौड़ा बोले- सिद्धारमैया के सीएम बनने में आपत्ति नहीं
हाईलाइट
- कर्नाटक की गठबंधन सरकार को बचाने के लिए होटल ताज वेस्ट एंड में रविवार को बैठक हुई
- बैठक से पहले जीटी देवगौड़ा ने कहा, सिद्धारमैया के सीएम बनने में आपत्ति नहीं
- देवगौड़ा ने कहा, राज्य की बेहतरी के लिए हमारी गठबंधन सरकार है
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक के बीच गठबंधन सरकार को बचाने के लिए होटल ताज वेस्ट एंड में रविवार को बैठक हुई। एचडी देवगौड़ा, सीएम कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के अलावा कुछ कांग्रेस नेता इसमें शामिल हुए। माना जा रहा है कि सरकार को बचाने के लिए कुमारस्वामी इस्तीफा दे सकते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे या सिद्धारमैया में से किसी एक के सीएम बनने की अटकले लगाई जा रही है।
बैठक से पहले जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के नेता और उच्च शिक्षा मंत्री जीटी देवगौड़ा का एक बयान भी सामने आया था। देवगौड़ा ने बयान में कहा था कि अगर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। देवगौड़ा ने कहा कि अगर उन्हें निर्देश दिया जाए तो वह पार्टी से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।
जेडीएस नेता ने कहा, 'अगर मेरी पार्टी फैसला करती है, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं। राज्य की बेहतरी के लिए हमारी गठबंधन सरकार है।' पार्टी विधायक एच विश्वनाथ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा: 'मैंने एच विश्वनाथ से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि वह पार्टी में वापस आएंगे।' विश्वनाथ ने शनिवार को 11 कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने दावा किया था कि 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार को बचाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस ने सदस्यों से कहा है कि कुछ वरिष्ठों को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए और दूसरों के लिए रास्ता बनाना चाहिए।'
इस बीच होटल के बाहर मीडिया से बात करते हुए कर्नाटक के विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा, 'यहां हम 10 विधायक हैं। कुल 13 विधायकों ने स्पीकर केआर रमेश कुमार और राज्यपाल वजुभाई बाला को इस्तीफा सौंपा है। हम सभी एक साथ हैं। बेंगलुरु जाने और इस्तीफे वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है।'
एक अन्य असंतुष्ट विधायक बीसी पाटिल ने सोमशेखर के विचारों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'सोमशेखर ने जो भी कहा वह सही है। 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा वापस लेने और वापस जाने का कोई सवाल नहीं है। हम सभी एक साथ हैं। हमारा फैसला अंतिम है।'
बता दें कि स्पीकर रमेश कुमार ने अभी विधायकों का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है। रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें उनकी बेटी को लेना था, इसलिए वह घर चले गए थे। उन्होंने उनके ऑफिस में बोल दिया था कि विधायकों का इस्तीफा रख लें और उन्हें बता दें। कुमार ने कहा, 'रविवार को छुट्टी है, सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं। इसलिए मंगलवार को ही मामला देख पाऊंगा। सरकार गिरेगी या नहीं इसका फैसला विधानसभा में ही होगा।'
कर्नाटक विधानसभा में कुल 225 सीटें हैं। 224 निर्वाचित और 1 नामित विधानसभा सदस्य। पिछले साल हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 105, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी। इनके अलावा बीएसपी, निर्दलीय और केपीजेपी ने एक-एक सीट जीती थी। बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी। सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरुरत है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: संकट में कर्नाटक सरकार: इस्तीफा दे मुंबई पहुंचे 11 विधायक, बीजेपी बनाएगी सरकार!
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में गठबंधन सरकार को झटका, कांग्रेस के 2 विधायकों ने सौंपा इस्तीफा
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: एचडी देवगौड़ा ने मध्यावधि चुनाव के दिए संकेत, बाद मे पेश की सफाई
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के 48 वर्षीय किसान ने पेड़ पर चढ़ने वाली बाइक का किया आविष्कार
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कांग्रेस ने भंग की राज्य कांग्रेस समिति, अध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष में बदलाव नहीं