मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने 8,400 मतों से जीता उपचुनाव
- 23 अगस्त को हुए थे उपचुनाव।
- 8
- 400 वोटों से कांग्रेस के शालोट डब्लयू मोमिन को हराया।
- मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड ने जीता उपचुनाव।
डिजिटल डेस्क, शिलांग। मेघालय की दक्षिण तुरा और रानीकोर विधानसभा सीटों पर हुए 23 अगस्त को हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। दक्षिण तुरा सीट से मेघायल के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने जीत हासिल की है। संगमा ने ये चुनाव 8,400 वोटों से जीता है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार शारलोट डब्ल्यू मोमिन के खिलाफ ये जीत हासिल की है।
Meghalaya: Chief Minister and National People"s Party(NPP) leader Conrad Sangma wins South Tura assembly bypoll seat (file pic) pic.twitter.com/Qp5eqCgOHk
— ANI (@ANI) August 27, 2018
खारकोंगोर ने बताया कि मतगणना के पहले दो चरण के बाद संगमा अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार शारलोट डब्ल्यू मोमिन से करीब 5800 मतों से आगे चल रहे थे।रानीकोर सीट से यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार पी मारवीन अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एनपीपी के डांगगो से करीब 1000 मतों से आगे चल रहे थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एफ.आर खारकोंगोर ने बताया कि मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार के तौर पर दक्षिण तुरा सीट से चुनाव लड़ा। जबकि रानीकोर सीट से एनपीपी के उम्मीदवार कांग्रेस के पूर्व विधायक मार्टिन एम डांगगो है। मार्टिन विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। दक्षिण तुरा सीट के 30,231 मतदाताओं में से 72.89 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस सीट से मुख्यमंत्री कोनार्ड के संगमा मैदान में थे। रानीकोर सीट पर 29,685 मतदाताओं में से 82.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।
Created On :   27 Aug 2018 11:38 AM IST