- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mehbooba Mufti on Amit Shah's statement on nrc
दैनिक भास्कर हिंदी: मुफ्ती ने अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं बीजेपी अध्यक्ष

हाईलाइट
- महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधा है।
- महबूबा ने कहा कि वोट पाने के लिए अमित शाह द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा सही नहीं है।
- मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने संस्कृति को ध्यान में रखते हुए भारत में शामिल हुआ था।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के NRC को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिए अमित शाह और उनके लोग जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं वो सही नहीं है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।' बता दें कि अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि 'हम देश में NRC को जरूर लागू करेंगे। हम बुद्ध, हिंदुओं और सिखों को छोड़कर देश के हर एक घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे।'
Mehbooba Mufti on Amit Shah's statement 'We'll ensure implementation of NRC in country. We'll remove every single infiltrator from country,except Buddha,Hindus&Sikhs': Language being used by Amit Shah & his men for votes in this election, isn't right. India is a secular country. pic.twitter.com/DF9UlFAC70
— ANI (@ANI) April 12, 2019
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर ने अपनी धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को ध्यान में रखते हुए भारत में शामिल होने का फैसला किया था। मुझे लगता है कि अमित शाह को इस देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस देश की नींव धर्मनिरपेक्षता पर रखी गई थी। यह केवल हिंदू, सिख या मुस्लिम के लिए नहीं है, बल्कि यह देश सभी के लिए है। महबूबा ने कहा इस तरह के बयानों का मकसद देश की नींव को झकझोर कर रख देना है। बीजेपी इस देश की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति पर हमला कर रही है।'
Mehbooba Mufti: J&K had decided to join India keeping in mind its secular culture. I think Amit Shah should apologise to people of this country because the foundation of this country has been laid on secularism. It's not only for Hindu, Sikh or Muslim, the country is for everyone https://t.co/rIxCgcoCnL
— ANI (@ANI) April 12, 2019
बता दें कि कश्मीर के सीनियर नेताओं महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को आगामी लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लेने देने और उनपर प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में PIL दायर की गई थी। इसके खिलाफ महबूबा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि BJP आर्टिकल 370 और 35A हटाने की बात कह रही है। ऐसा होने पर हम खुद चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और इस हक से वंचित रह जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं हो सकेगा। ना समझोगे तो मिट जाओगे ऐ हिंदुस्तान वालों। तुम्हारी दास्तान तक भी न होगी दास्तानों में।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्टिकल 370 को हटाया तो जम्मू-कश्मीर बन जाएगा फिलिस्तीन - महबूबा मुफ्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: आर्टिकल 370 हटा तो जम्मू कश्मीर-भारत के बीच खत्म हो जाएगा रिश्ता: महबूबा
दैनिक भास्कर हिंदी: धारा 370 हटाई तो जम्मू-कश्मीर से हाथ धो बैठेगा भारत: महबूबा मुफ्ती
दैनिक भास्कर हिंदी: जमात-ए-इस्लामी बैन के विरोध में मुफ्ती सड़क पर, तत्काल प्रतिबंध हटाने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: महबूबा बोली, 35A से छेड़छाड़ की तो J&K के लोग दूसरा झंडा उठाने को मजबूर हो जाएंगे