सत्र से पहले मामूली जरूरतें भी तुरंत पूरी कर ली जाएं : लोकसभा अध्यक्ष

Minor needs should be met immediately before the session: Speaker of Lok Sabha
सत्र से पहले मामूली जरूरतें भी तुरंत पूरी कर ली जाएं : लोकसभा अध्यक्ष
सत्र से पहले मामूली जरूरतें भी तुरंत पूरी कर ली जाएं : लोकसभा अध्यक्ष
हाईलाइट
  • सत्र से पहले मामूली जरूरतें भी तुरंत पूरी कर ली जाएं : लोकसभा अध्यक्ष

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को अपने सचिवालय में अधिकारियों से कहा कि वे सोमवार से मानसून सत्र शुरू होने से पहले छोट-मोटी जरूरतें भी तुरंत पूरी कर लें।

उन्होंने संसद परिसर में स्वास्थ्य-सुरक्षा के लिए किए गए उपायों और अन्य इंतजामों का जायजा लेने के दौरान यह निर्देश दिया।

बिरला ने संसद भवन के द्वारों से लेकर लोकसभा के प्रकोष्ठों तक का हर बिंदु से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे द्वारों पर थर्मल कैमरे के साथ तैनात हर कर्मचारी को सैनिटाइजर मुहैया कराएं। उन्होंने चेम्बर, कॉरिडोर, इनर व आउटर लॉबी, वेटिंग हॉल, मीडिया स्टैंड व अन्य जगहों का भी मुआयना किया।

एसजीके

Created On :   14 Sept 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story