- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mizoram, mild tremors in other northeastern states
दैनिक भास्कर हिंदी: मिजोरम, अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के हल्के झटके

हाईलाइट
- मिजोरम, अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के हल्के झटके
आइजोल, 21 जून (आईएएनएस)। मिजोरम में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और म्यांमार की सीमा से लगे इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
अधिकारियों ने कहा कि किसी भी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, भूकंप के झटके मिजोरम की राजधानी आइजोल और आसपास के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रों में शाम 4.16 बजे महसूस किए गए।
कुछ सेकंड तक आए भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई पर था। राज्य में गुरुवार रात को भी रिक्टर पैमाने पर पांच की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हमारा परिवार संस्था ने बताया देश को आत्मनिर्भर बनाने का फॉर्मूला
दैनिक भास्कर हिंदी: नगर निगमों के बाद, अब भाजपा रायशुमारी से तय करेगी दिल्ली संगठन में फेरबदल
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनाथ ने रूस की यात्रा से पहले एलएसी मुद्दे पर सीडीएस व सैन्य प्रमुखों की बैठक ली
दैनिक भास्कर हिंदी: विहिप ने पुरी रथ यात्रा पर रोक के आदेश पर पुनर्विचार का आग्रह किया
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : क्वारंटाइन के दौरान प्रवासी कामगारों ने स्कूल को दिया नया रंग-रूप