मोदी हैं मैन ऑफ आइडियाज : शिवराज

Modi is man of ideas: Shivraj
मोदी हैं मैन ऑफ आइडियाज : शिवराज
मोदी हैं मैन ऑफ आइडियाज : शिवराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल, 31 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अद्भुत नेता और मैन ऑफ आइडियाज बताया है। मोदी की मन की बात सुनने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मैन ऑफ आइडियाज हैं। अद्भुत नेता हैं। उनकी प्रेरणा हमें काम करने के लिए नया उत्साह देती है। लोक कल्याण की भावना उनकी वाणी से प्रकट होती है। उन्होंने देश में कोरोना संकट की गंभीरता को समय रहते पहचाना, हमें उससे परिचित कराया तथा आगाह किया। उनके कुशल नेतृत्व में हमने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना की चुनौती को अवसर बनाया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। देश के साथ ही राज्य, कस्बे, गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। लोकल वोकल बनेगा। उन्होंने प्राकृतिक संकट साइक्लोन, टिड्डी हमले आदि को भी समय से भांपा और उससे निबटने के लिए सार्थक प्रयास किए। आयुष्मान भारत के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक गरीब लाभान्वित हुए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं, जिन्हें न केवल मनुष्यों की, अपितु पूरी प्रकृति की चिंता रहती है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, नदियां, पहाड़ों की चिंता करें, बारिश का पानी जमीन में पहुंचाएं, भूजल स्तर बढ़ाएं आदि सभी के लिए वे प्रेरित करते हैं। एक ओर जहां उन्होंने पेड़ लगाने को कहा है, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा है कि गर्मी में पक्षियों की चिंता करें, उनके पीने के लिए पानी रखें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी मजदूरों की चिंता की तथा कोरोना वारियर्स का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने योग को दुनिया में प्रतिस्थापित किया है। उन्होंने जो योग से निरोग का नारा दिया है वह सारी दुनिया को स्वस्थ करेगा।

 

Created On :   31 May 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story