बिहार में जंगलराज : लड़की के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, गया। बिहार में जंगलराज है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। लड़कियों के साथ ज्यादती और छेड़छाड़ की घटनाएं भी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। किडनैपिंग और हत्या तो लगता है आम बात हो गई है। ऐसा ही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसने पूरे बिहार को शर्मिंदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार के गया जिले में एक लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद राज्य पुलिस हरकत में आई। बता दें कि गया जिले में पिछले दो दिनों में दो लड़कियों के साथ बदसलूकी की गई। इन दोनों ही घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है। शर्मसार कर देने वाले इन वीडियोज के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
FIR has been registered against 6 people and 2 have been arrested in one case and culprits are being identified in the second case. Strict action will be taken against the accused: SK Singhal, Additional Director General of Police on two molestation viral videos from Bihar"s Gaya pic.twitter.com/tG7bOoPLWu
— ANI (@ANI) May 21, 2018
मामला सामने आते ही जब बिहार पुलिस के एडीजी एसके सिंघल से बात की गई तो उन्होंने इन दोनों ही मामलों में सफाई भी दी। उन्होंने बताया कि एक मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
The government has taken cognizance of the incident, two people have been arrested till now, a speedy trial will be conducted, also appeal to the public to help government in curbing such incidents: Sushil Modi, Deputy CM, #Bihar on two molestation viral videos from Gaya pic.twitter.com/UBF2bNMA78
— ANI (@ANI) May 21, 2018
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरकार ने घटना पर संज्ञान लिया है। अभी तक दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले का स्पीडी ट्रायल होगा। सुशील कुमार मोदी ने लोगों से ऐसी घटनाओं को रोकने में सरकार की मदद करने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि सोमवार 21 मई को ही अपराधियों ने अरवल के बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा में मैनेजर के पद पर तैनात आलोक चंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। यही पूरी वारदात जहानाबाद अरवल मार्ग पर निहालपुर छिलका के पास हुई।
Created On :   21 May 2018 8:01 PM IST