हिमाचल प्रदेश में पहुंचा मानसून
शिमला, 24 जून (आईएएनएस)। दक्षिणपश्चिम मानसून बुधवार को हिमाचल प्रदेश पहुंच गया, जहां कई इलाकों में हल्की से लेकर सामान्य बारिश देखने को मिली है। मौसम ब्यूरो ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, दक्षिणपश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश के सभी हिस्सों में पहुंच गया है। पिछले साल यह 2 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में पहुंचा था, और शेष हिस्सों में 5 जुलाई को पहुंचा था।
मानसून सामान्य रूप से 27 जून तक राज्य में पहुंचता है।
कांगड़ा जिले के पालमपुर में सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर बारिश हुई। जोगिंदरनगर और बैजनाथ में क्रमश: 96 मिलीमीटर और 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
1 जून से 24 जून के बीच राज्य में 52.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 25 फीसदी कम थी।
हिमाचल में लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है, जो 69 प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।
Created On :   24 Jun 2020 7:01 PM IST