- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Motihari Bus accident : Bihar minister says, info of deaths was wrong
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार बस हादसा: कल थी 27 मौतों की खबर, पीएम भी जता चुके थे शोक, अब खुला राज
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मोतिहारी जिले में गुरुवार शाम को हुए बस हादसे में नई बात सामने आई है। प्रशासन द्वारा कहा गया है कि इस हादसे में अब तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि कल हुई इस घटना में 27 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। बिहार के आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने खुद अपने एक बयान में कहा था कि हादसे में 27 लोग मारे गए हैं। बड़ी बात यह है कि इस हादसे पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने भी मरने वालों को श्रृद्धांजलि दे दी थी। सीएम नीतीश कुमार ने तो पीड़ितों के परिजनों को सहायता राशि देने की भी घोषणा कर दी थी।
हादसे के अगले दिन यानी शुक्रवार को जब राहत और बचाव कार्य पूरा हुआ तो सामने आया कि बस के अंदर किसी का शव नहीं मिला है। मुजफ्फुरपुर पुलिस जोन आईजी अनिल कुमार ने बताया कि हादसे में 8 लोगों को बचाया गया है और बस में मिली राख को फॉरेंसिक लैब में भेज कर जानने की कोशिश होगी कि क्या हादसे में किसी की मौत हुई है या नहीं। इस खुलासे के बाद आपदा मंत्री से जब उनके एक दिन पहले दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो मंत्री ने कहा, 'हादसे में मारे गए लोगों की सूचना गलत थी। हां मैंने 27 लोगों के मारे जाने की बात कही थी। यह स्थानीय सूत्रों के हवाले से थी।'
पलटने के बाद बस में लगी थी आग
बस हादसा मोतिहारी जिले में कोटवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर हुआ था। यहां बस सड़क से उतरकर गड्ढे में गिर गई थी। बस के पलटने के बाद उसमें आग भी लग गई थी। बस बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा था कि बस तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गई। पलटने के तुरंत बाद बस में आग लग गई।
क्या कहा था बिहार के आपदा मंत्री ने
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने इस हादसे पर शोक जताते हुए बताया था कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक AC बस पलट गई। मंत्री ने बताया था कि एक मोटरसाइकिल को बचाने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। उन्होंने कहा था कि बस पर कुल 32 लोग सवार थे, इनमें 27 लोगों के मौत की सूचना है।
पीएम-सीएम ने भी जताया था शोक
पीएम मोदी और नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले में संवेदना जताई थी।
My thoughts are with those who lost their loved ones due to a bus accident in Motihari. I pray that the injured recover at the earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2018
मोतिहारी में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद। दुर्घटना में मृत बिहार के लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया गया।https://t.co/vfpXCCr2oq
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2018
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।