मप्र : सागर में टैंकर-कार की टक्कर में 3 की मौत
सागर, 7 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में टैंकर-कार के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य को मामूली चोट आई। हादसे के बाद चालक टैंकर सहित फरार हो गया।
गढ़ाकोटा से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह सागर-दमोह मार्ग पर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहे लोगों की कार को सामने से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार कई बार पलटी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों जितेंद्र शुक्ला, प्रमोद शुक्ला व सुशील तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन अन्य को मामूली चोट आई है ।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद चालक टैंकर को लेकर फरार हो गया। पुलिस टैंकर और उसके चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   8 Jun 2020 12:16 PM IST