मप्र : सागर में 3 बहनों की नदी में डूबने से मौत
भोपाल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा में मंगलवार को सुनार नदी में नहाने गई एक ही परिवार की तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बालिकाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, गढाकोटा के गांधी वार्ड निवासी पुरुषोत्तम पटेल की बेटियां पूनम, काजल और खुशबू सुनार नदी के पुल पर नहाने गई थीं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुरुषोत्तम की पत्नी खेत पर काम करने गई थी।
थाना प्रभारी कमलेंद्र कलचुरी के अनुसार, पुरषोत्तम पटेल की बेटियां भाई की बेटी के साथ नहाने गई थीं। भाई की बेटी किसी तरह बचने में सफल रही। वहीं पुरुषोत्तम की तीनों बेटियां डूब गईं।
भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि घटना दुखद है, और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी और शासन से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
-- आईएएनएस
Created On :   15 Oct 2019 7:30 PM IST