मप्र : सतना में डंपर और बुलेरो की टक्कर में 7 की मौत

MP: 7 killed in collision between Dumper and Bolero in Satna
मप्र : सतना में डंपर और बुलेरो की टक्कर में 7 की मौत
मप्र : सतना में डंपर और बुलेरो की टक्कर में 7 की मौत
हाईलाइट
  • मप्र : सतना में डंपर और बुलेरो की टक्कर में 7 की मौत

सतना, 9 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में सोमवार सुबह बुलेरो और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर में बुलेरो सवार सात लोगों की मौत हो गई है। मृतक पन्ना जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।

नागौद थाने के प्रभारी आर.पी. सिंह ने आईएएनएस को बताया कि रीवा जिले के निवासी पन्ना में एक कार्यक्रम में शामिल होकर सोमवार तड़के लौट रहे थे तभी रेरुआ मोड़ पर बुलेरो की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार घायल है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।

सिंह के मुताबिक हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   9 Nov 2020 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story