- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- MP: CM Shivraj & Kamal Nath at Bhopals Idgah as people offer Namaz on the ocassion of Eid-ul-Fitr
दैनिक भास्कर हिंदी: सियासत में आमने-सामने लेकिन ईद के मौके पर साथ दिखे शिवराज और कमलनाथ
हाईलाइट
- ईद के मौके पर एक मंच पर दिखे शिवराज और कमल नाथ
- चुनावी साल में जुबानी जंग के बीच साथ आए एक मंच पर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज ईद-उल-फितर है और इस पाक मौके पर सारे गिले-शिकवे भुलाकर सभी दिल खोलकर गले मिलते हैं। क्या आम और क्या खास, सभी भाईचारे, स्नेह और शांति के रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। ईद के मौके पर कुछ ऐसी ही नजारा दिखा भोपाल में, जहां लगातार एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ एक मंच पर दिखे।
#MadhyaPradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan & Congress' Kamal Nath at #Bhopal's Idgah as people offer Namaz on the ocassion of #EidulFitr. pic.twitter.com/dC5VKHNqxn
— ANI (@ANI) June 16, 2018
भोपाल में ईदगाह में हुई नमाज में शामिल हुए दोनों नेताओं ने न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि आत्मीयता से एक-दूसरे बातचीत करते भी दिखे। इस दौरान बीजेपी-कांग्रेस के अन्य नेता भी साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : MP में लायक-नालायक में उलझी सियासत, शिवराज-कमलनाथ आमने-सामने
चुनावी साल में देखने मिली है तकरार
अप्रैल में मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने वाले कमल नाथ और शिवराज सिंह चौहान के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दरअसल, 2018 मप्र में चुनावी साल है। अप्रैल में जब कमल नाथ ने PCC की कमान संभाली तो शिवराज ने उन्हें मित्र कहकर बधाई दी थी, जिसके बाद कमल नाथ ने शिवराज को नालायक मित्र बताया था। शिवराज ने भी शायराना अंदाज में कमलनाथ पर पलटवार किया था।
मित्र श्री शिवराज जी आपके द्वारा दी गयी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद .. https://t.co/H0ZfQqK1yz
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2018
हाथों की रेखाएँ हमारी भी बहुत ख़ास हैं…
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 7, 2018
तभी तो आप जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
जो सबसे हमेशा कहते फिरते हैं, बस “कमल” ही लायक है...
हम सब भी आपकी इज़्ज़त करते हैं, और ज़ोर-शोर से दोहराते हैं कि कमल का फूल ही सबसे लायक है, भारतीय जनता ही हमारी नायक है...!!
कमलनाथ पर पर है कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने का दारोमदार
देश के सर्वाधिक वरिष्ठ राजनेताओं में शुमार कमलनाथ ने 71 साल की उम्र में प्रदेश की राजनीति में दस्तक दी है। एमपी में कांग्रेस 15 साल से सत्ता से बाहर है। ऐसे में उन पर संगठन को फिर जिंदा कर कांग्रेस के लिए जमीन तैयार करने की बड़ी जवाबदेही है। कमलनाथ अपने मैनेजमेंट और टीम के साथ जमीनी स्तर पर काम करने में जुट भी गए हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: MP में लायक-नालायक में उलझी सियासत, शिवराज-कमलनाथ आमने-सामने
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ बने MP कांग्रेस के अध्यक्ष, सिंधिया को चुनाव प्रचार की कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ पर बंदूक तानने वाला आरक्षक मानसिक रोगी, जांच में खुलासा
दैनिक भास्कर हिंदी: MP में सरकार बनी तो हर किसान का होगा कर्जमाफ : कमलनाथ