मप्र : उमा भारती के विधायक भतीजे की कार से हादसा, 2 युवकों की मौत

MP: Uma Bharti MLA nephews car accident, 2 youths killed
मप्र : उमा भारती के विधायक भतीजे की कार से हादसा, 2 युवकों की मौत
मप्र : उमा भारती के विधायक भतीजे की कार से हादसा, 2 युवकों की मौत

टीकमगढ़, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा जिस एसयूवी से हुआ, वह भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती के विधायक भतीजे राहुल सिंह लोधी का बताया जाता है।

राहुल सिंह लोधी, खरगापुर सीट से भाजपा के विधायक हैं। हालांकि विधायक राहुल लोधी ने अपनी गाड़ी से हादसे की बात से इनकार किया है।

टीकमगढ़ पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में ले लिया है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त कार में विधायक राहुल लोधी सवार थे या नहीं।

टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर पपावनी गांव के पास हादसा दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आकर बाइक सवार बृजेंद्र और रवि नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाए जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

उधर, विधायक के करीबियों का कहना है कि हादसे के वक्त उनका ड्राइवर रास्ते से गुजर रहा था तो उसने घटना के बार में विधायक को फोन पर बताया। इसके बाद विधायक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Created On :   7 Oct 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story