चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी : राजनाथ सिंह

Negotiations continue at military and diplomatic level with China: Rajnath Singh
चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी : राजनाथ सिंह
चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन के बीच विवाद सुलझाने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है। चीन भी इस मुद्दे का हल चाहता है। किसी को भी अंधेरे में नही रखा जायेगा। समय आने पर देश की संसद और विपक्ष को इस बारे में विश्वास में लिया जाएगा। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने साफ किया कि देश की संप्रभुता से किसी प्रकार का कोई समझौता नही किया जाएगा।

जम्मू के लिए भाजपा की जन संवाद रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जुलाई में राफेल विमान की पहली खेप भारत आ जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत ये विमान अपनी सुरक्षा के लिये खरीद रहा है किसी को डराने के लिये नहीं।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हम आयात का सिलसिला खत्म कर, निर्यात का सिलसिला शुरू करना चाहते है। देश मे पहली बार चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ(सीडीएस) की व्यवस्था किये जाने पर उन्होंने कहा कि इससे देश की तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय हो पाएगा।

Created On :   14 Jun 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story