कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित टॉवर में लगी आग, 14 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
By - Bhaskar Hindi |12 Nov 2021 4:13 AM IST
दिल्ली में आग कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित टॉवर में लगी आग, 14 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
हाईलाइट
- किसी के हताहत होने की खबर नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित ऋषभ टावर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 14 गाडियों को रवाना किया गया है। शुरूआती जानकारी में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
गुरुवार रात 8 बजे सूचना विभाग को सूचना मिली कि ऋषभ टॉवर की छठी मंजिल में आग लग गई है। जिसके बाद तुरन्त 14 गाड़ियों को रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
दरअसल जिस इमारत में आग लगी थी उसमें कई दफ्तर मौजूद हैं वहीं आग लगने के वक्त दफ्तर में कोई मौजूद भी नहीं था। वहीं मौके पर पुलिस विभाग और दमकल विभाग के लोग मौजूद हैं। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(आईएएनएस)
Created On :   11 Nov 2021 11:00 PM IST
Next Story